/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/accident-2025-09-23-15-50-17.jpg)
सड़क हादसे के बाद पिंकअप के उड़े परखच्चे।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने एक की मौत हो गई। एक ओर हजरतगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बिजनौर थाना क्षेत्र में हुए भीषण टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
हजरतगंज हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल
थाना हजरतगंज के सुल्तानगंज चौकी क्षेत्र में संकल्प वाटिका के पास सुबह करीब 8:30 बजे एक मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को सिविल अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घायल की पहचान अमित कुमार (34 वर्ष) पुत्र राम सेवक वर्मा निवासी हसनगंज डालीगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। परिजन ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं और युवक का इलाज जारी है।
बिजनौर हादसा ,पिकअप चालक की मौत
थाना बिजनौर क्षेत्र के किसान पथ पर माती अंडरपास से करीब 200 मीटर की दूरी पर सुबह करीब 11 बजे पानी की बोतल लदी एक पिकअप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में पिकअप चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर-2, पीजीआई भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रमेशचंद्र राठौर (55 वर्ष) पुत्र परशुराम राठौर निवासी सदरपुर निलग्राम, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटवाकर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी है।
यह भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए आजम खां, समर्थकों का उमड़ा सैलाब, पुलिस ने 73 गाड़ियों का किया चालान
यह भी पढ़ें: Road accident: बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर पिकअप की टक्कर से तीन की मौत, चालक फरार
यह भी पढ़ें: Crime News: सुलतानपुर में छत ढहने से दो सगे भाई समेत 3 की मौत, मचा कोहराम