Advertisment

Crime News: फेक वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली से दो गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और बीमा प्लान एक्टिव करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का सरोजनीनगर पुलिस व साइबर सेल ने खुलासा किया है। दिल्ली से दो शातिर आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

साइबर ठगी का खुलासा करतीं पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और बीमा प्लान एक्टिव करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का थाना सरोजनीनगर पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल लखेडा और विकास कुमार शामिल हैं, जो साउथ दिल्ली के जैतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, दो राउटर, एक प्रिंटर और 41,250 नगद बरामद हुए हैं।

इस प्रकार से लोगों से करते थे साइबर ठगी 

डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लोग मिलकर आम लोगों को कॉल करके साइबर ठगी करते हैं । इस तरह की ठगी के लिये ये लोग बैंक के नाम से एक फेक वेबसाइट व फेक एप्लीकेशन बनवाते हैं । तथा लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने अथवा उसमें बीमा जैसे किसी प्लान के एक्टिव होने का झांसा देते हैं । झांसे में लेने के बाद उन लोगों को फेक वेबसाइट/एप्लीकेशन का लिंक भेजते हैं तथा उस लिंक को ओपन करके क्रेडिट कार्ड का डेटा भरने को कहते हैं । जब लोग उसमें डेटा भर देते हैं तो इन लोगों को सारी जानकारी मिल जाती है । अन्त में ओटीपी की जानकारी प्राप्त होते ही ये लोग उस क्रेडिट कार्ड के पैसों से आनलाइन मोबाइल आर्डर कर देते हैं । मोबाइल प्राप्त करके उसे मार्केट से कम दामों पर बिल के साथ बेच देते हैं । इस तरह हमने कई लोगों को शिकार बनाया तथा लाखों रुपयों की ठगी की गयी है । उक्त सम्बन्ध में साइबर टीम के द्वारा साइबर पोर्टल के अवलोकन व बरामद लैपटाप व मोबाइल से जानकारी करने पर साइबर पोर्टल पर साइबर ठगी की कई शिकायतें आम जनता द्वारा पंजीकृत करायी गयी हैं।  

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का देते थे झांसा 

Advertisment

प्रकाश में आयी शिकायतों के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों की जानकारी की जा रही है शिकायतकर्ताओं से कई लाख की धोखाधड़ी जालसाजों द्वारा की गयी है । अभियुक्त से व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि ये लोग आपस मे मिलकर हम लोग बैंक के नाम से एक फेक वेबसाइट व फेक एप्लीकेशन बनवाते हैं । तथा लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने अथवा उसमें बीमा जैसे किसी प्लान के एक्टिव होने का झांसा देते हैं । झांसे में लेने के बाद उन लोगों को फेक वेबसाइट एप्लीकेशन का लिंक भेजते हैं तथा उस लिंक को ओपन करके क्रेडिट कार्ड का डेटा भरने को कहते हैं । जब लोग उसमें डेटा भर देते हैं तो हम लोगों को सारी जानकारी मिल जाती है । अन्त में ओटीपी की जानकारी प्राप्त होते ही ये लोग उस क्रेडिट कार्ड के पैसों से आॅनलाइन मोबाइल आर्डर कर देते हैं । मोबाइल प्राप्त करके उसे मार्केट से कम दामों पर बिल के साथ बेच देते हैं । इस तरह इन्होने कई लोगों को शिकार बनाया तथा लाखों रुपयों की ठगी की गयी है । गिरफ्तार आरोपी राहुल के विरुद्ध हरियाणा और लखनऊ में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जबकि विकास के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गिरोह के खुलासे में सफलता पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने संयुक्त पुलिस टीम को 25,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रॉपर्टी डीलर शादाब का शव नहर से बरामद, नहाते समय डूब गए थे

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : युवती ने हाथ पर बनवाया सीएम योगी का टैटू, लोग बोले-'विन डीजल' बनवा लिया

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment