/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/7-a-5-2025-08-07-15-54-35.png)
युवती ने बनवाया अपने हाथ पर सीएम योगी का टैटू। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय युवाओं में अब पश्चिमी देशों के युवाओं की तरह बॉडी पर टैटू बनवाने का कल्चर जोर पकड़ता जा रहा है। अभी तक फिल्मी सितारों और मॉडलों के टैटू बनवाए जाते थे। कुछ लोग धार्मिक चिन्हों या भगवानों के चित्र को टैटू के जरिए अपनी बॉडी पर बनवाते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से पसंदीदा राजनेताओं के चित्र भी टैटू की तरह अपनी बॉडी पर बनवाने का चलन बढ़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
लखनऊ की एक युवती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का चित्र अपने हाथ पर बनवाया है। टैटू बनवाते उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिमांशी नाम की इस युवती का कहना है कि वह सीएम योगी को अब प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। उसने सीएम योगी के चित्र के नीचे माननीय प्रधानमंत्री भी लिखवाया है। फिलहाल तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। एक यूजर ने तो लिखा, 'विन डीजल (हॉलीवुड स्टार) बना दिया'।
यह भी पढ़ें :अखिलेश का तंज : अनुप'योगी' सरकार ने शराब के ठेकों में यूपी को, कैलिफोर्निया-न्यूयॉर्क से आगे किया
यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव का तंज, पीएम मोदी को यह चिंता 10 साल पहले करनी चाहिए थी
यह भी पढ़ें :UP News : टैरिफ पर बोले अखिलेश, बहुत दिनों से अमेरिका नहीं गया हूं, इस पर नहीं बोलूंगा!
यह भी पढ़ें :UP News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल
latest up news | UP news 2025 | up news breaking | up news hindi | up news in hindi