Advertisment

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ ने दो तस्करों को 64 किलो गांजे सहित दबोचा

एसटीएफ ने झांसी में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। टीम ने मेरठ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से 64 किलो गांजा (कीमत करीब 16 लाख) बरामद किया। आरोपी आंध्र प्रदेश से मेरठ तक गांजे की खेप ला रहे थे ।

author-image
Shishir Patel
STF Jhansi Operation

गांजा तस्कर गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने झांसी जनपद के बबीना तिराहे (ललितपुर-झांसी हाईवे) से मेरठ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 64 किलो अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख आंकी गई है।

उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से यूपी जा रही थी गांजे की बड़ी खेप

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद (निवासी सरधना, मेरठ) और आकाश कुमार (निवासी कालंद, सरधना, मेरठ) के रूप में हुई है। टीम ने उनके कब्जे से गांजा, एक सेन्ट्रो कार (UK 07 AL 1970), तीन मोबाइल फोन, नकद 1050, आधार-पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस और एक जीपीएस डिवाइस बरामद की।कुछ दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से यूपी के जिलों में गांजे की बड़ी खेप भेजी जा रही है।एएसपी दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ एसटीएफ टीम को झांसी में तैनात किया गया।मुखबिर की सूचना पर बबीना तिराहे पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा गया।

कार के पहियों में छिपाकर लेकर जा रहे थे गांजा

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे कार से गांजा लाने के लिए आंध्र प्रदेश के जयपुर (विशाखापट्टनम) इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति को वाहन सौंपते हैं, जो गांजे को पैकेटों में पैक कर कार के पहियों, हेडलाइट, बंपर और नीचे बने गुप्त हिस्सों में छिपा देता है।इसके बाद ये लोग कार लेकर मेरठ लौटते हैं और स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते हैं। आरोपी हर महीने 5-6 बार ऐसी खेप लाने की बात स्वीकार कर चुके हैं।दोनों तस्करों के खिलाफ थाना बबीना, जनपद झांसी मेंएनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, एएनटीएफ झांसी ने पकड़ा 4 करोड़ का माल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  nspiring Story : परिजनों की मौत से भी नहीं टूटा हौसला, IPS बनने के सपने को किया सच, जानिए निपुण अग्रवाल की प्रेरक कहानी

यह भी पढ़ें: उड़ीसा में निजी बिजली कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने पर सुनवाई, यूपी में निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करने की मांग

Lucknow news
Advertisment
Advertisment