/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/stf-jhansi-operation-2025-10-09-23-47-07.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने झांसी जनपद के बबीना तिराहे (ललितपुर-झांसी हाईवे) से मेरठ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 64 किलो अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख आंकी गई है।
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से यूपी जा रही थी गांजे की बड़ी खेप
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद (निवासी सरधना, मेरठ) और आकाश कुमार (निवासी कालंद, सरधना, मेरठ) के रूप में हुई है। टीम ने उनके कब्जे से गांजा, एक सेन्ट्रो कार (UK 07 AL 1970), तीन मोबाइल फोन, नकद 1050, आधार-पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस और एक जीपीएस डिवाइस बरामद की।कुछ दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से यूपी के जिलों में गांजे की बड़ी खेप भेजी जा रही है।एएसपी दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ एसटीएफ टीम को झांसी में तैनात किया गया।मुखबिर की सूचना पर बबीना तिराहे पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा गया।
कार के पहियों में छिपाकर लेकर जा रहे थे गांजा
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे कार से गांजा लाने के लिए आंध्र प्रदेश के जयपुर (विशाखापट्टनम) इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति को वाहन सौंपते हैं, जो गांजे को पैकेटों में पैक कर कार के पहियों, हेडलाइट, बंपर और नीचे बने गुप्त हिस्सों में छिपा देता है।इसके बाद ये लोग कार लेकर मेरठ लौटते हैं और स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते हैं। आरोपी हर महीने 5-6 बार ऐसी खेप लाने की बात स्वीकार कर चुके हैं।दोनों तस्करों के खिलाफ थाना बबीना, जनपद झांसी मेंएनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एयरपोर्ट पर 16 किलो हाइड्रोपोनिक भांग जब्त, डीआरआई ने थाईलैंड से आए यात्री को पकड़ाLucknow News:राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड से आए एक भारतीय यात्री के पास से करीब 16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग बरामद की है। यह प्रीमियम क्वालिटी की मादक सामग्री बताई जा रही है।डीआरआई की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छह अक्टूबर को फ्लाइट संख्या FD-146 से लखनऊ पहुंचे यात्री को रोका गया। जांच के दौरान उसके लगेज में वैक्यूम-सीलबंद पैकेटों में भरी हरी पत्तेदार सामग्री बरामद हुई। फील्ड टेस्ट में यह हाइड्रोपोनिक भांग निकली, जिसकी कुल मात्रा 15.94 किलोग्राम पाई गई।अधिकारियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ विदेशों में उगाई जाने वाली उच्च श्रेणी की भांग है, जिसे आमतौर पर ग्रीनहाउस तकनीक (Hydroponic cultivation) से तैयार किया जाता है। बरामदगी के बाद यात्री को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)