/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/gosainganj-police-action-2025-09-17-16-04-16.jpg)
शराब तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना गोसाईगंज पुलिस, सर्विलांस सेल दक्षिणी व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से हरियाणा निर्मित 473 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 269.025 लीटर, अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये) और एक KIA SONET कार बरामद की गई। पकड़े गए वाहन पर कूटरचित नम्बर प्लेट लगी थी।
ऐसे हुआ खुलासा
दिनांक 16 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या PB27-L-1428 (KIA सोनेट, काला रंग) में हरियाणा से अवैध शराब बिहार ले जायी जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने सुल्तानपुर रोड स्थित एक्सेला अपार्टमेंट के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कार सवार विपरीत दिशा में भागने लगे, लेकिन दुलारमऊ गांव के पास घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।
लखनऊ में 2 शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार pic.twitter.com/EAzOjg93x5
— shishir patel (@shishir16958231) September 17, 2025
आगामी चुनाव में ऊंचे दाम पर शराब बेचकर कमाना चाहते थे भारी मुनाफा
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मोहन लाल पुत्र भूप सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम गामडी, थाना गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) – पेशा: ड्राइवर, कृशन कुमार पुत्र हजारी लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम छारा, थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) – पेशा: कार डेंटिंग-पेंटिंग है। दोनों तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे शराबबन्दी वाले बिहार राज्य में आगामी चुनाव के समय ऊंचे दाम पर शराब बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे हरियाणा निर्मित शराब को किराये की कार से तस्करी करते थे और बिहार प्रवेश से पहले फर्जी नम्बर प्लेट BR01-CJ-0557 लगाकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते थे। अभियुक्तों के कब्जे से 40 बोतल ROYAL STAG BARREL SELECT (750 ml), 213 बोतल ROYAL STAG PREMIER (750 ml), 33 बोतल BLENDERS PRIDE (750 ml), 107 बोतल ROYAL STAG PREMIER (375 ml), 80 बोतल ROYAL STAG PREMIER (180 ml), एक KIA SONET कार (PB27-L-1428), दो फर्जी नम्बर प्लेट (BR01-CJ-0557)बरामद किया है।
हरियाणा से बिहार राज्य सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, लखनऊ में पकड़ी गई। pic.twitter.com/SHqMKfAYCV
— shishir patel (@shishir16958231) September 17, 2025
हरियाणा से शराब लेकर बिहार में करते थे सप्लाई
अभियुक्त हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते बिहार जाते थे। इसके लिए Zoom Car एप से वाहन किराये पर लेते और बिहार सीमा से पहले गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर प्रवेश करते। वहां शराब को फुटकर में ऊंचे दाम पर बेचते थे।गिरफ्तार अभियुक्त मोहन लाल पर पूर्व में भी गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण