/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/stf-operation-2025-11-16-08-58-40.jpg)
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में 5 गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 14 नवंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंपों पर नकली और मिलावटी पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 8 हजार लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन गिरी, निवासी बुलंदशहर, सद्दाम, निवासी बुलंदशहर, चन्द्रविजय, निवासी फिरोजाबाद, सर्वेश कुमार, निवासी बदायूं, कन्हैया लाल, निवासी अलीगढ़ है। इनके कब्जे से 8,000 लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर, मोटा प्लास्टिक पाइप, डीप रॉड, 56,100 नकद बरामद किया है।
कई जिलों में की जा रही थी नकली पेट्रोल-डीजल की सप्लाई
पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सरकार से शिकायत की थी कि कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर नकली पेट्रोल-डीजल की सप्लाई की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद एसटीएफ नोएडा की टीम ने जांच शुरू की।जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि एक टैंकर मिलावटी पेट्रोल लेकर फिरोजाबाद के चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर आने वाला है। टीम ने खाद्य विभाग और थाना एका पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और मौके से दो लोगों को पकड़ लिया।
फिलिंग स्टेशन भी अवैध निकला
पूछताछ में पता चला कि यह मिलावटी तेल अलीगढ़ की पराग पेंट्स एंड केमिकल फैक्ट्री से लाया गया था। इसके बाद एसटीएफ ने फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से दो और लोगों को हिरासत में लिया। बाद में सभी पांचों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पवन गिरी ने बताया कि वह पहले पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। बाद में उसने अवैध तरीके से मिलावटी पेट्रोल-डीजल का कारोबार शुरू कर दिया। वह कन्हैया लाल की फैक्ट्री से सस्ता मिलावटी पेट्रोल लेकर अलग-अलग पेट्रोल पंपों को बेचता था।जांच में यह भी पता चला कि चन्द्रा फिलिंग स्टेशन बिना लाइसेंस चल रहा था और पिछले चार महीनों से यहां मिलावटी पेट्रोल अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तस्कर चंदन गुप्ता गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद
Road Accident:लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, सभी की मौके पर मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us