Advertisment

लिफ्ट के बहाने इंटर छात्रा से गैंगरेप, चार दिन तक बंधक बनाकर की दरिंदगी ,दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के मड़ियांव में इंटर छात्रा से लिफ्ट के बहाने गैंगरेप का मामला सामने आया। आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, दो की तलाश जारी है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

छात्रा के साथ दरिंदगी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के मड़ियांव इलाके में एक इंटर की छात्रा के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि कार सवार युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने जबरन कार में बैठाया, नशीला पदार्थ पिलाया और फिर एक फ्लैट में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं, एक आरोपी ने उसे चार दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा। किसी तरह मौका पाकर छात्रा वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर पूरी कहानी परिजनों को बताई। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लिफ्ट के बहाने बनी दरिंदगी की शिकार

मामला 15 अक्टूबर की रात का है। बताया जा रहा है कि उस दिन छात्रा का घरवालों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल न जाकर अपनी सहेली के साथ घूमने चली गई। देर रात जब वह घर लौटने लगी तो खुर्रमनगर के पास आॅटो रुक गया। उसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी, जिसमें दो युवक और एक युवती सवार थे। युवती ने छात्रा से कहा कि वे उसे घर छोड़ देंगे, लेकिन मना करने के बावजूद उन्होंने जबरन कार में बैठा लिया। छात्रा के अनुसार, कार सवारों ने उसे चाय में कुछ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद उसे एक फ्लैट में ले जाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद एक और युवक वहां आया और उसने भी छात्रा के साथ दरिंदगी की।

चार दिन तक रहा कैद में, फिर मिली आजादी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद आरोपी अंशुमान और शिवांश वहां से चले गए, जबकि जुनैद नाम का युवक उसे अपने घर ले गया। जुनैद ने उसे धमकाते हुए चार दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बार-बार शारीरिक शोषण किया। 18 अक्टूबर को किसी तरह मौका पाकर छात्रा वहां से भागी और कुर्सी रोड पर सहेली के घर पहुंच गई।

धमकियों के बाद खुला राज

छात्रा के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई थी। 18 अक्टूबर को जब वह घर लौटी तो डर के कारण कुछ नहीं बोली। लेकिन जब 19 अक्टूबर को आरोपी जुनैद ने उसे फोन पर धमकाया, तब उसने सारी बात अपने परिवार को बताई। इसके बाद 22 अक्टूबर को परिजन छात्रा को लेकर मड़ियांव थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी।

Advertisment

दो आरोपी गिरफ्तार, एक युवक और युवती की तलाश

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महानगर निवासी अंशुमान और सर्वोदयनगर निवासी जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अंशुमान एक निजी विश्वविद्यालय में एलएलबी का छात्र है, जबकि जुनैद बढ़ई (कारपेंटर) का काम करता है। पुलिस अब फरार आरोपी शिवांश और उस युवती की तलाश में जुटी है, जिसने भरोसे के नाम पर छात्रा को कार में बैठाने में मदद की थी।

पुलिस बोली, बाकी आरोपियों की तलाश जारी

इंस्पेक्टर मड़ियांव के अनुसार, छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

Advertisment

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- दीपावली पर 1400 मरीज पहुंचे अस्पताल : आतिशबाजी में 128 झुलसे, सिविल में दर्द से तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर नदारद

news Lucknow
Advertisment
Advertisment