Advertisment

IPS प्रशांत कुमार आज हो रहे सेवानिवृत्त, नए DGP को लेकर शासन स्तर पर मंथन तेज

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार आज 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें सेवा विस्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है। शासन ने इस संबंध में केंद्र को पत्र भी भेजा है। वहीं दलजीत चौधरी की गृह मंत्री से मुलाकात के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं।

author-image
Shishir Patel
photo

नए डीजीपी को लेकर मंथन शुरू ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक महानिदेशक  आईपीएस प्रशांत कुमार आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के दिन भी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा या राज्य को नया डीजीपी मिलेगा। शासन स्तर पर इस मुद्दे को लेकर गहन मंथन जारी है, वहीं पुलिस महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की अटकले तेज

हाल ही में 29 मई को पुलिस मुख्यालय में दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों – पीवी रामा शास्त्री और संजय एम. तरडे – की विदाई समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन प्रशांत कुमार का नाम इस सूची में नहीं था। इससे यह अटकलें और तेज हो गईं कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने इस बाबत केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है।

नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर शासन में चल रहा मंथन

नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर शासन में मंथन चल रहा है। रेस में कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं। जिनमें प्रमुख रूप से डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, डीजी विजिलेंस एवं पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण और बीएसएफ के विशेष महानिदेशक दलजीत चौधरी का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

दलजीत चौधरी का नाम सबसे आगे

दलजीत चौधरी की हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद उनके नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।  का कहना है कि यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार नहीं थी, बल्कि नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अहम बातचीत का हिस्सा रही।

अखिलेश यादव का तंज, "क्या सेवा विस्तार का भी रिकार्ड बनेगा?

Advertisment

इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,“उप्र कार्यवाहक डीजीपी का रिकार्ड बन चुका है। अब क्या सेवा विस्तार का भी बनाएगा?”उनका यह तंज राज्य सरकार की कार्यशैली और पारदर्शिता पर सवाल उठाता है।

कुछ ही घंटों में स्पष्ट हो जाएगा नया डीजीपी कौन?

अब सभी की निगाहें शासन के अगले फैसले पर टिकी हैं। क्या प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा या फिर यूपी को एक नया डीजीपी मिलेगा — इसका खुलासा कुछ ही घंटों में हो जाएगा। तब तक यह मुद्दा शासन से लेकर पुलिस मुख्यालय और सियासी गलियारों तक सुर्खियों में बना रहेगा।

यह भी पढ़ें :यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली-पानी के लिए हाहाकार

यह भी पढ़ें :Road Accident: एक ही परिवार का तीन शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम , मातम में डूबा पूरा मोहल्ला , अंतिम संस्कार आज

Advertisment

यह भी पढ़ें :Income Tax Department में मारपीट के मामले में कमिश्नर का कमरा सील, सीबीडीटी ने मांगी रिपोर्ट


यह भी पढ़े : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अकेले उतरेंगे ओपी राजभर और संजय निषाद, भाजपा खामोश

Lucknow Police Hindi news
Advertisment
Advertisment