Advertisment

यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली-पानी के लिए हाहाकार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जबकि पूरी सरकार और उसके कारिंदे लखनऊ में ही मौजूद हैं। बावजूद इसके बुद्धेश्वर आदर्श विहारी कॉलोनी बिजली-पानी के  संकट से जूझ रहे हैं।

author-image
Anupam Singh
ापदद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जबकि पूरी सरकार और उसके कारिंदे लखनऊ में ही मौजूद हैं। बावजूद इसके बुद्धेश्वर आदर्श विहारी कॉलोनी बिजली-पानी के  संकट से जूझ रहे हैं, क्योंकि जब बिजली नहीं आती तो पीने के पानी का मोटर भी नहीं चल पाता है। इस वजह से 20 हजार लोगों में बिजली महकमे के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा वा नाराजगी है।

Advertisment

मोमबत्ती की रोशनी में स्टूडेंटस कर रहे हैं पढ़ाई

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की स्टूडेंट मुस्कान ने बताया कि उनके सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं। पिछले चार दिन से कॉलोनी में बिजली नहीं आ रही। एक पेपर की तैयारी मोमबत्ती की रोशनी में की है। छात्र जानवी तिवारी के मुताबिक दिनभर कॉलेज और शाम को घर आकर पढ़ाई करनी होती है, मगर लाइट न होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पाती है। इस वजह से एग्जाम की तैयारी नहीं हो पा रही है।

स्थानीय निवासी ममता शुक्ला ने बताया कि बिजली नहीं होने से सबसे ज्यादा दिक्कत पानी का संकट होता है। रात में कभी-कभी लाइट और पानी आने का सपना आ जाता है। सुबह उठते ही पहला ख्याल आता है कि शायद लाइट आ गई होगी। अब मोटर चला सकेंगे। मगर लाइट ही नहीं आ रही है। स्थानीय निवासी उमा गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी में करीब 20 हजार लोग रहते हैं, लेकिन हर दिन लाइट जाने की समस्या से सभी परेशान है। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisment

टोल फ्री नंबर और अधिकारियों को शिकायत का नहीं मिलता है लाभ

जनता ने लोगों ने टोल फ्री नंबर और पावर हाउस में कई बार शिकायत की बावजूइ इसके समाधान नहीं मिला। अब स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनीवासी सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें :UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

Advertisment

यह भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

यह भी पढ़ें :Crime News:बिना नंबर प्लेट की कार से भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश का तंज, सपा के कामों के फीते काट रही भाजपा सरकार

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknow latest news Lucknow Meeting lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment