Advertisment

IRCTC: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से करें देश भ्रमण, यह मिलेंगी सुविधाएं

ट्रेन यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम के समनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

author-image
Anupam Singh
train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करेगा। यह ट्रेन यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम के समनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। यह कदम धार्मिक यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का मौका देगा। ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे श्रद्धालु आसानी से इन पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।

Advertisment

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा बताते हैं कि सात जून से 18 जून तक 11 रात और 12 दिन का ये पैकेज होगा। श्रेणी अनुसार कुल बर्थ की संख्या 787 हैं। सेकंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की कुल 848 सीटें हैं। उतरने और चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर, अयोध्या कैट, कानपुर, ललितपुर, तखनऊ उरई, रायबरेली जंक्शन, मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयगराज संगम, सुल्तानपुर, विरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) शामिल हैं। 

यात्रा का मुख्य आकर्षण हैं:

* मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर)
* तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति)
* मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
* रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम)
* कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शन

Advertisment

यह यात्रा पैकेज तीन विकल्पों में उपलब्ध है: सेकंड एसी, थर्ड एसी, और स्लीपर क्लास। इसमें नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन शामिल है। यात्रा के दौरान बसों से स्थानीय स्थानों का भ्रमण भी किया जाएगा, जो एसी या नॉन-एसी हो सकते हैं। स्लीपर क्लास में यात्रा का खर्च 24,600 रुपये प्रति व्यक्ति है। बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए यह 23,250 रुपये है। इस श्रेणी में ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी होटलों में ठहरने, मल्टी शेयर रूम, और नॉन-एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था शामिल है।

यात्रा की बुकिंग के लिए गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यलय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि जानकारी और बुकिंग के लिए 8287930913/ 8287930908/ 9236391908/ 9305110962/ 82879309199/ 7302821864/ 9140652352 पर्यटक इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

Advertisment

यह भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

यह भी पढ़ें :Crime News:बिना नंबर प्लेट की कार से भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश का तंज, सपा के कामों के फीते काट रही भाजपा सरकार

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknow latest news lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment