Advertisment

जनता दर्शन : डिप्‍टी सीएम केशव बोले, हर फरियादी की समस्‍या दूर होगी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्‍याएं। अधिकारियों को समस्‍या हल करने के दिए निर्देश। कहा, संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

जनता दर्शन में फरियादियों की समस्‍याएं सुनते डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (वाईबीएन )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में आए फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की, हर समस्या का, हर सम्भव निदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाए। समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न, भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाए और जहां जरूरत हो‌, कठोर कार्यवाही की जाए।

डिप्‍टी सीएम ने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाए कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु दिशा निर्देश दिए ।

कई जिलों से आए फरियादी

जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न, सेवा सम्बन्धी प्रकरण पैमाइश कराने, पार्क सौन्दर्यीकरण, अनुदान, सीसी रोड आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं  प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखीं। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गए और एक-एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे संवाद  करते हुए सुना। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाए और सार्थक समाधान कराया जाए।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत सुल्तानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, ललितपुर व मैनपुरी के जिलाधिकारी, अमरोहा, जालौन, बदायूं, इटावा व रामपुर के  पुलिस अधीक्षक, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर व शासन के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें : ...मर गई मां की ममता : दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्‍चे की जान ले ली महिला ने!

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News: योगी सरकार का महिला सुरक्षा का वादा, देश के लिए बना रोड मॉडल

Advertisment
Advertisment