Advertisment

बिजली चोरी का अड्डा बना जानकीपुरम, विभागीय मिलीभगत से चल रहा 'करंट' का कारोबार

सीतापुर रोड से सटे मंदिर परिसर, सब्जी मंडी और स्कूलों के पास अस्थायी दुकानों में खुलेआम बिजली चोरी रहो रही है। यहां पंखें, कूला, एसी और​ ​​फ्रिज चलते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब पावर हाउस के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
चोरी की बिजली से चल रहे एसी—कूलर

बिजली चोरी का अड्डा बना जानकीपुरम Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ऊर्जा विभाग को अभियान चलाने के साथ भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करनी होगी। बिजली चोरी के अधिकांश मामलों में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। जानकीपुरम न्यू कैंपस पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले इलाकों में धड़ल्ले बिजली चोरी हो रही है। दुकानदार, ठेले वाले, सैलून और चाय की गुमटी चलाने वाले खुलेआम कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरा खेल विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है।

कटिया से रोशन दुकानें, चल रहें एसी और​ फ्रिज

सीतापुर रोड से सटे मंदिर परिसर, सब्जी मंडी और स्कूलों के पास अस्थायी दुकानों में खुलेआम बिजली चोरी हो रही है। दिन-रात पंखें, कूलर, एसी और​ ​​फ्रिज चलते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब पावर हाउस के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है। लाइनमैन आकर कटिया का तार जोड़ता है। इसके एवज में हर महीने 500 से 1000 रुपये की वसूली करता है। 

सरकार को हर महीने लाखों की चपत

​स्थानीय निवासी अतुल सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम जैसे उपभोक्ता हर महीने समय पर बिल जमा करते हैं। वहीं दूसरी कुछ लोग विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि बिजली चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे सरकार को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। 

क्या बोले अवर अभियंता?

इस संबंध में न्यू कैंपस उपकेन्द्र में तैनात अवर अभियंता (जेई) अशोक वर्मा ने कहा कि फिलहाल उन्हें ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी नहीं है। एक टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर जांच के दौरान कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

कारोबारी ने जेई पर लगाया था घूस मांगने का आरोप

Advertisment

राजधानी में जानकीपुरम के कारोबारी रवि प्रकाश तिवारी ने न्यू कैंपस उपकेन्द्र के अवर अभियंता अशोक वर्मा पर बीते दिनो घूस मांगने का आरोप लगाया थाा। कारोबारी का कहना था कि बिना सूचना दिए उसके एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल कर दिया। अब कमर्शियल से घरेलू कनेक्शन के लिए जेई पैसों की डिमांड कर रहे हैं। वहीं अवर अभियंता ने कारोबारी के आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि उपभोक्ता के घर में हार्डवेयर की दुकान है। इसलिए घरेलू से कमर्शियल कनेक्शन किया गया था।

यह भी पढ़ें- निजीकरण पर गिरी बिजली : आयोग की आपत्तियों से सरकार-पावर कारपोरेशन के बीच उठापटक

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज, UPPCL में तबादलों की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें :Indian railways : लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट व टाइमिंग बदला, यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेटस

Advertisment
Advertisment