/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/jayant c-faa79df0.jpeg)
जयंत चौधरी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा में मिनी इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। गांधी विद्या इंटर कॉलेज में बने इस स्टेडियम के लिए जयंत चौधरी ने अपनी सांसद निधि से 53 लाख रुपए दिए थे। जयंत चौधरी ने कहा कि वह चाहते हैं कि पश्चिमी यूपी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का एक केंद्र भी खुले, ताकि यहां के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में दूसरे राज्यों का रुख न करें।
बागपत जिले को देश का स्पोर्ट्स हब बनाया जाए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही पुरानी संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरी सांसद निधि से बच्चों के लिए खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं। इस स्टेडियम के बन जाने से न केवल इसी विद्यालय के बच्चे बल्कि आसपास के इलाकों के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकेंगे।' जयंत चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास है कि बागपत जिले को देश का स्पोर्ट्स हब बनाया जाए।
केंद्रीय मंत्री ने परिसर में पहले से बने स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर कहा कि इसका निर्माण तो हो गया लेकिन मौजूदा समय में यह जीर्णशीर्ण हालत में है। हमारी सरकार ऐसे में सभी खेल सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। उन्होंने पश्चिमी यूपी की खेल प्रतिभाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां के कई होनहार खिलाड़ी आज भी हरियाणा जैसे राज्यों में जाकर खेलते हैं, क्योंकि प्रदेश में अभी तक उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही थीं, लेकिन अब राज्य सरकार उनके लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि पश्चिमी यूपी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का एक केंद्र भी खुले ताकि यहां की प्रतिभाओं को दूसरे राज्यों में जाकर भटकना न पड़े।
यह भी पढ़ें : UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, 'मुगलई सपा' खाल ओढ़कर 'नया ढोंग' कर रही
यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में बैठी महिलाओं को मिला अखिलेश यादव का साथ