/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/shop-2025-08-20-14-37-27.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में सराफ की दुकान पर काम करने वाले कारीगर ने विश्वासघात करते हुए मालिक का करीब 700 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। मंगलवार शाम चौक पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि चौक की बान वाली गली निवासी सराफ धर्मेंद्र का जेवर बनाने का कारखाना है। यहां वजीरगंज चौधरी गढ़इया निवासी अनिल चौधरी बीते तीन वर्षों से बतौर कारीगर काम कर रहा था। चार अगस्त को सुबह धर्मेंद्र ने अनिल को जेवर बनाने के लिए 700 ग्राम सोना सौंपा था।
सीसीटीवी के आधार पर अनिल और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा
दोपहर को सभी कारीगर खाना खाने गए। कुछ देर बाद जब लोग लौटे तो अनिल वहां नहीं मिला। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें अनिल सोना डिब्बे में रखकर कारखाने से निकलता दिखाई दिया। धर्मेंद्र व अन्य कर्मचारी उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला।पीड़ित सराफ ने तुरंत चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर मंगलवार शाम अनिल और उसके साथी को दबोच लिया। अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे
यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर