/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-q1-2025-09-03-19-33-27.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक-2025 के अभ्यर्थियों के लिए सातवें चरण की विशेष काउंसिलिंगि आयोजित करने की जा रही है। यह अवसर उन अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है जो 27 जून से 2 सितम्बर 2025 तक आयोजित मुख्य एवं विशेष काउंसिलिंगि में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, या जिन्हें पूर्व के छह चरणों में सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। इसके अतिरिक्त, छठवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग में निर्धारित तिथियों पर अभिलेख सत्यापन न करा पाने वाले अभ्यर्थी भी इस चरण में सम्मिलित हो सकेंगे।
अल्पसंख्यक विशेष कोटा सीटों हेतु ऑनलाइन विकल्प
सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बताया कि सातवें चरण की विशेष काउंसिलिंगि का कार्यक्रम 04 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में 4 से 8 सितम्बर तक अभ्यर्थी रिक्त सीटों एवं अल्पसंख्यक संस्थानों में अल्पसंख्यक विशेष कोटा सीटों हेतु ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे। सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 सितम्बर को पूरी की जाएगी। आवंटित अभ्यर्थियों को 10 से 12 सितम्बर तक अपने लॉगिन से ऑनलाइन परामर्श सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा, जिसके उपरान्त सीट स्वतः फ्रीज हो जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 10 से 13 सितम्बर 2025 तक जिला सहायता केंद्रों पर की जाएगी। सातवें चरण में सीट वापस लेने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 सायं 5 बजे तक रहेगी।
परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध काउन्सिलिंग शिड्यूल व दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर पोर्टल पर लॉगिन कर प्रक्रिया में प्रतिभाग सुनिश्चित करें।
विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट देख सकते हैं अथवा दूरभाष संख्या 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
up news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi