/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/kaiserbagh-chauraha-2025-08-03-11-02-17.jpg)
कैसरबाग चौराहे को नया रूप देने की तैयारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ हेरिटेज जोन में स्थित कैसरबाग चौराहा भीषण ट्रैफिक जाम का केन्द्र बना चुका है। कई प्रयास के बावजूद चौराहे की हालत सुधरती नहीं दिख रही है। ट्रैफिक जाम के अलावा बिजली के लटके तार भी परेशानी का कारण बने हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सुगम यातायात के लिए चौराहे की कोटरी को छोटा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से रोटरी कार्य को री-डिजाइनिंग करने को कहा है।
दूसरे फेज के कार्य बिना देरी शुरू कराएं
अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कैसरबाग फेस टू में डेंटिंग-पेंटिंग, फर्श निर्माण, फसाड लाइट, दुकानों के साइनेज और रोटरी की केबलिंग को भूमिगत कराने का काम कराया जाना है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैसरबाग के दूसरे फेज के कार्य बिना किसी देरी के तत्काल शुरू कर दिया जाए।
लेसा को तार और खंभों की शिफ्टिंग के निर्देश
मंडलायुक्त ने महाप्रबंधक जलकल से कहा कि कहीं पर भी सीवर लाइन या ड्रेन टूटे होने के कारण जल भराव हो रहा है तो उस स्थान की मरम्मत की जाए। लेसा को सभी तार व बिजली के खंभों को शिफ्टिंग के निर्देश दिए। कैसरबाग में वी-मार्ट के कोने पर लगे बिजली खंभे और ट्रांसफर को पीछे शिफ्ट कर करने को कहा, ताकि सड़क चौड़ी की जा सके।
LDA | Dr. Roshan Jacob