Advertisment

कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत

मंडलायुक्त ने सुगम यातायात के लिए चौराहे की कोटरी को छोटा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से रोटरी कार्य को री-डिजाइनिंग करने को कहा है।

author-image
Deepak Yadav
kaiserbagh chauraha

कैसरबाग चौराहे को नया रूप देने की तैयारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ हेरिटेज जोन में स्थित कैसरबाग चौराहा भीषण ट्रैफिक जाम का केन्द्र बना चुका है। कई प्रयास के बावजूद चौराहे की हालत सुधरती नहीं दिख रही है। ट्रैफिक जाम के अलावा बिजली के लटके तार भी परेशानी का कारण बने हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सुगम यातायात के लिए चौराहे की कोटरी को छोटा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से रोटरी कार्य को री-डिजाइनिंग करने को कहा है।

दूसरे फेज के कार्य बिना देरी शुरू कराएं

अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कैसरबाग फेस टू में डेंटिंग-पेंटिंग, फर्श निर्माण, फसाड लाइट, दुकानों के साइनेज और रोटरी की केबलिंग को भूमिगत कराने का काम कराया जाना है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैसरबाग के दूसरे फेज के कार्य बिना किसी देरी के तत्काल शुरू कर दिया जाए। 

लेसा को तार और खंभों की शिफ्टिंग के निर्देश

Advertisment

मंडलायुक्त ने महाप्रबंधक जलकल से कहा कि कहीं पर भी सीवर लाइन या ड्रेन टूटे होने के कारण जल भराव हो रहा है तो उस स्थान की मरम्मत की जाए। लेसा को सभी तार व बिजली के खंभों को शिफ्टिंग के निर्देश दिए। कैसरबाग में वी-मार्ट के कोने पर लगे बिजली खंभे और ट्रांसफर को पीछे शिफ्ट कर करने को कहा, ताकि सड़क चौड़ी की जा सके।

 LDA | Dr. Roshan Jacob

यह भी पढ़ें- पीडीए पाठशाला लगाने पर सपा विधायक समेत चार पर मुकदमा : अखिलेश बोले- पढ़ाई के लिए FIR अंग्रेजों ने भी नहीं की

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPPCL ने फिर भेजा निदेशक वित्त के सेवा विस्तार का प्रस्ताव, बिजली क​र्मचारियों ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में AAP का प्रदर्शन : संजय सिंह बोले-शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली योगी सरकार

LDA
Advertisment
Advertisment