/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/police-2025-09-17-19-01-49.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना कैसरबाग पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध गांजा की तस्करी में लिप्त दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 95 ग्राम अवैध गांजा और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया।
ई- रिक्शा में मिला मादक पदार्थ
बुधवार को महिला उप निरीक्षक सीमा यादव प्रथम मोबाइल टीम तथा उ.नि. विशाल सिंह के नेतृत्व में कैसरबाग चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ओडियन चौराहे पर तैनात उ.नि. अरविन्द कुमार व उ.नि. योगेश चन्देल की टीम को डायल-112 से सूचना मिली कि लाटूश रोड सब्जी मंडी के सामने खड़े ई-रिक्शा में मादक पदार्थ रखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पीआरवी 4853 पहले से मौजूद थी। ई-रिक्शा यूपी 32 एक्सएन 0395 की तलाशी में पीछे रखे नीले रंग के बैग से कुल 6 किलो 95 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
मौके से एक तस्कर भागने में रहा सफल
नैन्सी सोनकर पत्नी संजय सोनकर, निवासी शीशी बोतल वाली गली, घसियारी मंडी, लाटूश रोड थाना कैसरबाग, उम्र लगभग 36 वर्ष, मैकू सोनकर पुत्र स्व. सरवन सोनकर, निवासी शीशी बोतल वाली गली, घसियारी मंडी, लाटूश रोड थाना कैसरबाग, उम्र लगभग 30 वर्ष। पुलिस के अनुसार, मौके से नैन्सी सोनकर का भाई तुषार सोनकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कैसरबाग में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला