/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/17-sep-2025-09-17-15-16-19.jpg)
अभियुक्त शिवकुमार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तर प्रदेश ने मंगलवार रात वजीरगंज थाना क्षेत्र से उस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जो इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवकुमार उर्फ बब्लू (59 वर्ष), निवासी रहीमनगर, थाना महानगर, लखनऊ के रूप में हुई है। इसके क्लार्क अवध होटल के पास गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने शराब पीने को लेकर अपने ही बेटे की कर दी थी हत्या
अभियुक्त शिवकुमार ने 22 मार्च 2025 को शराब पीने को लेकर हुए विवाद में अपने बेटे के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया था। गंभीर चोट लगने से बेटे की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना महानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा था। इलाज के लिए 19 मई को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से 24 मई को वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया।
एसटीएफ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर अभियुक्त को धर दबोचा। टीम में उपनिरीक्षक हरीश कुमार सिंह चौहान, मु.आ. सरताज अहमद, मु.आ. सूरज सिंह और आरक्षी राम सिंह शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्त को वजीरगंज थाने में दाखिल कर स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण