Advertisment

कानुपर CMO-DM विवाद : शासन ने दलित CMO डॉ. नेमि के खिलाफ बैठाई जांच, डॉ. नेमि ने बुलाई स्‍टाफ मीटिंग

कानपुर में CMO-DM के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में शासन ने कोर्ट से स्‍टे ऑर्डर लाने वाले दलित CMO डॉ. हरिदत्‍त नेमि के खिलाफ ही जांच बैठा दी है। 30 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी होगी।

author-image
Vivek Srivastav
cmo nemi

कार्यालय में बैठे सीएमओ डॉ. नेमि। फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हर रोज नए रंग देखने को मिल रहे है। आरोप-प्रत्‍यारोप के बाद निलंबन, फ‍िर कोर्ट से स्‍टे ऑर्डर और अब जांच। जी हां... हम बात कर रहे हैं कानपुर में CMO-DM के बीच जारी विवाद की। अब इस मामले में शासन ने कोर्ट से स्‍टे ऑर्डर लाने वाले CMO डॉ. हरिदत्‍त नेमि के खिलाफ ही जांच बैठा दी है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर आएगी। निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जांच अधिकारी होंगे। साथ ही CMO को भी जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। 

Advertisment

स्थिति गंभीर, पुलिस बल भी तैनात

हालांकि अब प्रमुख सचिव के आदेश के बाद स्थिति और गंभीर हो चली है। प्रमुख सचिव ने स्‍पष्‍ट कहा है कि दलित CMO डॉ. नेमि से जांच पूरी होने तक किसी भी सरकारी कागज पर हस्‍ताक्षर न करवाया जाए, साथ ही वह बिना अनुमति के सरकारी वाहन भी इस्‍तेमाल नहीं कर सकते। वहीं, 10 जुलाई को भी डॉ. नेमि कार्यालय पहुंच गए हैं। मौके पर किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती है। वहीं, खबर है कि दलित CMO डॉ. नेमि पूरे स्टाफ के साथ मीटिंग कर रहे हैं। हालांकि मीटिंग किस संबंध में है? यह अभी पता नहीं चल पाया है।

जानें पूरा मामला

Advertisment

दलित CMO डॉ. नेमी को सरकार ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से विवाद के बाद पिछले माह 19 जून को निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद डॉ. नेमि ने डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्‍हें दलित विरोधी बताया था। साथ ही कहा था कि डीएम लगातार उनसे पैसों की मांग करते थे और सिस्‍टम में आने को कहते थे। अपने निलंबन के खिलाफ डॉ. नेमि हाईकोर्ट चले गए और स्‍टे ऑर्डर ले आए। इसके बाद नौ जुलाई को उन्‍होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़ें :Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल
यह भी पढ़ें :UPPCL : बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर मुख्य अभियंता निलंबित, एक्सईएन और एसई को चार्जशीट
यह भी पढ़ें :Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम

Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi | kanpur news today | Kanpur News in Hindi | Kanpur News | DM Kanpur news

Advertisment

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi DM Kanpur news
Advertisment
Advertisment