Advertisment

कानपुर डीएम-सीएमओ विवाद : अदालत से दलित सीएमओ को बड़ी राहत, निलंबन के आदेश पर लगी रोक

कानपुर के बहुचर्चित सीएमओ और डीएम विवाद में निलंबित चल रहे सीएमओ हरिदत्‍त नेमी को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। बेंच ने 19 जून को जारी उनके निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी है।

author-image
Vivek Srivastav
cmo

(ऊपर)सीएमओ हरिदत्‍त नेमी, (नीचे) डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के बहुचर्चित सीएमओ और डीएम विवाद में निलंबित चल रहे सीएमओ हरिदत्‍त नेमी को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। बेंच ने 19 जून को जारी उनके निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने राज्‍य सरकार व अन्‍य पक्षों को चार सप्‍ताह में अपना पक्ष रखने का समय दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्‍त को होगी। 

Advertisment

डीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि निलंबन के बाद सीएमओ हरिदत्‍त ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह उनसे बराबर पैसे की डिमांड करते रहे और सिस्‍टम में आने की बात कहते रहे। सीएमओ ने डीएम पर दलित विरोधी होने का भी आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ काम करने के कारण ही उनको निलंबित किया गया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिकाकर्ता की तरफ से एलपी मिश्रा पेश हुए थे। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि बिना विभागीय जांच/प्रक्रिया के उन्हें पद से हटाया गया और उसी दिन विपक्षी पार्टी संख्या 3 को पद पर तैनात कर दिया गया। 

निलंबन नियमों के विरुद्ध

Advertisment

मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस मनीष माथुर की पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता की दलीलों में दम है। निलंबन आदेश बिना विभागीय जांच और सुनवाई के पारित किया गया, जो नियमों के विरुद्ध है। याचिकाकर्ता को पहले सिर्फ माइनर पेनल्टी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, न कि निलंबन के लिए। इसके बाद बेंच ने 19 जून को जारी निलंबन के आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी और राज्य सरकार व अन्य पक्षों को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

 lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | DalitAwakening | Dalit Empowerment | Dalit Politics 

latest lucknow news in hindi Dalit Empowerment Dalit Politics DalitAwakening lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment