/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/lda-action-2025-08-26-08-53-39.jpg)
अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए की कार्रवाई Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माल और सैरपुर क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कीं। इसके अलावा गोमती नगर, गोसाईंगंज और चिनहट में तीन अवैध निर्माण सील किये गये। गोमती नगर के विराजखंड में 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था।
आनंद लोक कॉलोनी में अवैध अपार्टमेंट का निर्माण
इसी तरह चिनहट में अयोध्या रोड स्थित आनंद लोक कॉलोनी में 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा था। वहीं, गोसाईंगंज में अहिमामऊ चौराहे के पास लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध तरीके से किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।
प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
सैरपुर थाना क्षेत्र के पलहरी गांव में लगभग 20 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग करते हुए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। माल के काकराबाद में छह, पांच और दो बीघा में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इन तीनों अवैध निर्माण को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य