/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/02-a4-2025-10-02-15-17-00.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर(फतेहपुर), वाईबीएन संवाददाता। कोतवाली के बहरौली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां घर की सफाई में जुटी महिला अचानक टीनशेड के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गई, उसे बचाने के प्रयास में महिला के जेठ, पति व बेटा भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में महिला व उसके जेठ की मौत हो गई, जबकि पति व बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
मोहल्ले वालों ने सभी को किसी तरह खंभे से अलग किया
मिली जानकारी के अनुसार 52 साल की महिला रीना दुबे घर के बाहर टीनशेड के बरामदे में सफाई कर रही थी, तभी अचानक टीनशेड के खंभे में करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गईं। खुद को बचाने के लिए रीना ने शोर मचाया। शोर सुनकर पास में ही रहने वाले महिला के जेठ रघुनाथ दुबे मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश में जुट गए। हालांकि वह भी करंट की चपेट में आ गए और खंभे से चिपक गए।
शोरशराबा सुनकर रीना के पति जितेंद्र उर्फ प्यारे दुबे और बेआ बुद्धू भी मौके पर पहुंचे और दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों भी करंट की चपेट में आ गए। इस बीच, मौके पर जुटे मोहल्ले वालों ने सभी को किसी तरह खंभे से अलग किया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गए, जहां डॉक्टरों ने रीना व उनके जेठ रघुनाथ दुबे को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता व पुत्र का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : UP News : पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का निधन, अंतिम संस्कार शाम को
यह भी पढ़ें : UP News : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी पर्व की बधाई, बापू-शास्त्री को किया नमन
यह भी पढ़ें : Kanpur IIT : बदबू आने पर तोड़ा कमरे का दरवाजा, अंदर फंदे से झूल रहा था IIT student का शव
Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi