Advertisment

Kanpur IIT : बदबू आने पर तोड़ा कमरे का दरवाजा, अंदर फंदे से झूल रहा था IIT student का शव

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले 22 साल के छात्र ने फांसी लगाई। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था धीरज सैनी। मौके से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

author-image
Vivek Srivastav
02 a2

मृतक छात्र धीरज का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर आईआईटी कैंपस के छात्रावास-1 का कमरा नंबर 123 ए। इसमें रहने वाला इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र धीरज सैनी(22) रविवार रात से ही साथियों को छात्रावास में दिखाई नहीं दे रहा था। बुधवार शाम को उसके बगल के कमरे में रहने वाले छात्रों ने उसके कमरे से बदबू आने पर किसी अनहोनी की आशंका में उसके कमरे के दरवाजे को खटखटाया भी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। थक हारकर छात्रों ने संस्‍थान प्रशासन को इसकी जानकारी दी। 

बदबू इतनी कि खड़े होना मुश्किल

आनन फानन में वार्डन व सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का मंजर हिलाकर रख देने वाला था। 22 साल के युवक का शव फंदे से लटक रहा था। शव से बदबू आ रही थी और वहां खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्‍थल की बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक टीम को कुछ साक्ष्‍य मिले हैं। छात्र के मोबाइल, लैपटॉप व अन्‍य वस्‍तुओं को जांच के मकसद से पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में पुलिस छात्र की आत्‍महत्‍या का कारण अवसाद को मान रही है। 

पिता बोले, दिसंबर में घर आने को कह रहा था

यह छात्र है 22 साल का धीरज सैनी। धीरज हरियाणा के महेंद्रगढ़ के बुचौली रोड शकरकुई के रहने वाले सतीश सैनी का पुत्र है। उसके पिता हलवाई का काम करते हैं। पिता सतीश सैनी ने बताया कि हाल ही में बेटे से बात हुई थी और उसने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। सतीश सैनी के अनुसार धीरज ने दिसंबर में छुट्टियों में घर आने की बात कही थी। धीरज ने कहा था कि जनवरी माह से कैंपस में कंपनियां इंटरव्‍यू के लिए आएंगी और मार्च तक नौकरी भी मिल जाएगी।  
वहीं, डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्र के आत्‍महत्‍या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि उसके साथ‍ियों ने बताया है कि वह कुछ दिनों से गुमसुम रह रहा था और किसी से बात भी नहीं कर रहा था। डीसीपी ने कहा कि जांच जारी है और छात्र के गुमसुम रहने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने की हाथापाई और गाली-गलौज, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics : अमित मालवीय ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- बेहूदा व अनपढ़ यूट्यूबर्स का प्रचार करना बंद कीजिए

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : कन्‍याओं के पैर धुलकर अपने हाथों से भोजन करवाया सीएम योगी ने

Kanpur IIT | suicide | IIT Student Suicide FIR | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
Latest Kanpur News in Hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News IIT Student Suicide FIR suicide Kanpur IIT
Advertisment
Advertisment