/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/kanpur-police-commissioner-2025-08-31-09-13-48.jpg)
अखिलेश दुबे केस के बाद अखिल कुमार का ट्रांसफर चर्चा में
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऑपरेशन महाकाल चलाकर अपराधियों के नेटवर्क पर करारी चोट करने वाले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र यूपी के मुख्य सचिव को भेजा गया है।
अखिलेश दुबे के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर शहर में खूब चर्चा रही
इस आदेश का समय बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में चर्चित वकील अखिलेश दुबे के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर शहर में खूब चर्चा रही। सूत्रों के मुताबिक, अखिल कुमार को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पहले ही चयनित कर लिया गया था और रिलीविंग प्रक्रिया रूटीन का हिस्सा है। हालांकि, आदेश के वक्त को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
केंद्र में नई जिम्मेदारी
1994 बैच के आईपीएस अफसर अखिल कुमार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। सामान्यत: राज्य सरकार एनओसी जारी कर कार्यमुक्त करती है, लेकिन इस बार सीधे गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर प्रक्रिया पूरी कर दी।
तस्वीरों पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर हाल में अखिल कुमार और अखिलेश दुबे की दो तस्वीरें वायरल हुईं एक में वे दुबे की बेटी की सगाई समारोह में दिखे, तो दूसरी में दुबे को सम्मानित करते नजर आए। इस पर पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि कार्रवाई सबूतों पर आधारित है, तस्वीरों का इस्तेमाल गुमराह करने और सिंडीकेट को बचाने की साजिश है।
ऑपरेशन महाकाल की गूंज
4 जनवरी 2024 को कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद अखिल कुमार ने शहर में ऑपरेशन महाकाल चलाया। इस दौरान कई चर्चित चेहरे कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, कथित वकील दीनू उपाध्याय समेत 12 अधिवक्ता और सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में वकील अखिलेश दुबे जेल भेजे गए । 19 अगस्त को उन्होंने ऑपरेशन महाकाल-2 भी लॉन्च किया, जिसके तहत सफेदपोश अपराधियों पर एक्शन की तैयारी की गई है। इसी के बीच पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का तबादला कर दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा