Advertisment

KGMU में पहली बार प्राइवेट प्रैक्टिस पर बड़ी कार्रवाई, रिटायर होने से तीन दिन पहले डॉ. एके सचान बर्खास्त

आयकर विभाग ने वर्ष 2013 में डा. एके सचान और उनकी पूर्व पत्नी ऋचा मिश्रा के ठिकानों शेखर हास्पिटल, श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट और मेसर्स हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट पर छापेमारी की थी। डा. एके सचान के आवास और कार्यालय से 1.76 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।

author-image
Deepak Yadav
dr sachan

रिटायर होने से तीन दिन पहले KGMU के सीनियर डॉक्‍टर एके सचान बर्खास्‍त Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज मे​डिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के इतिहास में पहली प्राइवेट प्रैक्टिस के मामले में किसी डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। फार्माकोलाजी विभाग के निलंबित पूर्व अध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान को रिटायर होने से महज तीन दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया। उनके खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस, निजी संस्थाओं से लाभ लेने व कई संस्थान में निदेशक होने के आरोप जांच में सही पाए गए। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की आपात बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में कुलसचिव की जगह डिप्टी रजिस्ट्रार शामिल हुए। डॉ. आमोद 15 जुलाई को रिटायर होने वाले थे। उनके खिलाफ पिछले वर्ष जांच हुई थी। 

Advertisment

ईडी ने तैयार की थी पांच हजार पन्नों की रिपोर्ट 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सरकारी नौकरी में रहते हुए निजी संस्थानों से करोड़ों रुपये की कमाई के आरोप में शेखर अस्पताल के प्रबंध निदेशक रहे डॉ. आमोद कुमार सचान के खिलाफ पिछले वर्ष ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। जांच के दौरान डा. सचान के बैंक खातों से 45 करोड़ से अधिक के लेन-देन सामने आए थे। ईडी ने सुबूत के आधार पर पांच हजार से ज्यादा पन्नों की रिपोर्ट विजिलेंस, स्वास्थ्य विभाग और केजीएमयू को भेजी थी। डा. सचान के खिलाफ ईडी के साथ विजिलेंज की जांच भी चल रही है।

छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपये

Advertisment

आयकर विभाग ने वर्ष 2013 में डा. एके सचान और उनकी पूर्व पत्नी ऋचा मिश्रा के ठिकानों शेखर हास्पिटल, श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट और मेसर्स हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट पर ताबड़‌तोड़ छापेमारी की थी। डा. एके सचान के आवास और कार्यालय से 1.76 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। छापेमारी के दौरान डा. सचान के कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली थी।
थीं। इसके अलावा मैसर्स बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए वह शेखर स्कूल ऑफ नर्सिंग चला रहे हैं, जो शेखर अस्पताल में ही है।

नजीर बनेगी डॉ. एके सचान पर की गई कार्रवाई

केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कार्य परिषद की आपात बैठकें बुलाई गई। डा. सचान पर लगे आरोप सही पाए गए। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई भविष्य में नजीर बनेगी। केजीएमयू में पहली बार प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर किसी डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है।

Advertisment

डॉ. एके सचान ने लगाए गंभीर आरोप

डॉ. एके सचान का अरोप है कि उनकी पूर्व पत्नी ऋचा मिश्रा की मनगढ़ंत शिकायत का निस्तारण मेरी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले किया जाना दर्शाता है कि यह कार्रवाई दुर्भावना और दूषित मानसिकता से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के आरोप पर ऊर्जा मंत्री का पलटवार : बोले- तीन घंटे बिजली आपूर्ति का दावा झूठा, आगे भी बोलता रहूंगा जय श्रीराम

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार हो जाएं सावधान, पांच हजार बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार हो जाएं सावधान, पांच हजार बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त

KGMU
Advertisment
Advertisment