/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/ak-sharma-2025-07-12-14-15-28.jpg)
विपक्ष के आरोप पर ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने विपक्ष की ओर से सुलतानपुर जिले के सूरापुर कस्बे में बिजली की समस्या को अनसुना करने के लगाए गए आरोप को सिरे से खरिज करते हुए अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि इस मामले में अगले दिन संबंधित तकनीशियन को निलंबित कर दिया गया था। तीन घंटे बिजली आने वाली बात में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने फेसबुक अकाउंट पर सूरापुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे कह रहे हैं कि ऊर्जा मंत्री और व्यापारियों की बातचीत का वीडियो एडिट कर प्रसारित किया गया। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
तीन दिन से चल रहा भ्रम फैलाने का अभियान
एके शर्मा ने लिखा कि एक एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा कि उन्होंने बिजली की समस्या को अनसुना कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौ जुलाई को सुल्तानपुर जिले के सूरापुर (बिजेथुआ हनुमान धाम) दौरे के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति हुई। आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने जनता की समस्याएं नहीं सुनीं और केवल जय श्रीराम कहकर वहां से चले गए। मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इस बात को आधार बनाकर एक पूरा अभियान चलाया जा रहा है, मानो जय श्रीराम कहना कोई अपराध हो।
15 से 24 घंटे दी जा रही बिजली
एके शर्मा ने कहा कि सुरापुर दौर के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों की बातें धैर्य, ध्यान और सौम्यतापूर्वक सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि वहां से निकलने के तुरंत बाद ही यूपीपीसीएल अध्यक्ष से बात की और जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अधिकृत रूप से स्पष्ट किया कि तीन घंटे बिजली मिलने दावा सत्य से परे है। उस दिन जिले के 158 फीडरों पर 15 घंटे से लेकर 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति की गई है।
लापरवाही पर तकनीशियन निलंबित
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मामले की जांच के बाद अगले दिन काम में लापरवाही पर कादीपुर विद्युत वितरण उपखंड में तैनात तकनीशियन उमांकर यादव को निलंबित कर दिया गया। कम बारिश के कारण कृषि कार्यों में बढ़ी हुई मांग के दृष्टिगत रोस्टर के अनुसार नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित फीडर सहित अन्य तकनीकी सुधार की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर जिले सहित पूरे राज्य में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।
बिजली आपूर्ति में यूपी देश में नंबर वन
एके शर्मा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में यूपी के के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली दी जा रही है। 2012-2017 के समाजवादी पार्टी के शासन की अपेक्षा वर्तमान में ढाई गुणा बिजली की पीक आपूर्ति की जा रही है। कांग्रेस शासनकाल की तुनता में बिजली आपूर्ति कई गुणा बढ़ चुकी है। इतना ही नहीं, तीन वर्ष से देश के किसी भी राज्य की तुलना में यूपी में सबसे अधिक बिजली आपूर्ति की जा है।
विरासत के साथ विकास के पक्षधर
ऊर्जा मंत्री ने का कि हम विरासत के साथ विकास के पक्षधर हैं। हमने देश की संस्कृति का सम्मान किया है तो विदेश में जाकर देश का मान भी बढ़ाया है। हम तकनीक को अपनाते हैं तो धरती और प्रकृति को नमन भी करते हैं। हम जय श्रीराम बोलते हैं और बोलते रहेंगे। बजरंगबली और महादेव को नमन करते रहेंगे। विरोधियों के अनर्गल प्रलाप का जवाब जनता दे रही है।
https://www.facebook.com/watch/?v=726134250161344
यह भी पढ़ें यूपी बीजेपी अध्यक्ष की तलाश खत्म, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ताजपोशी लगभग तय!
यभी भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील
UP Energy Minister | A.K. Sharma | Jai Shri Ram