Advertisment

Lucknow News : बिजली बिल बकायेदार हो जाएं सावधान, पांच हजार बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त

मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेतावनी के बाद भी जो उपभोक्ता बकाया बिल नहीं जमा करेगा तो उसके घर की​ बिजली काट दी जाएगी। इसके लिए लिए चौपटिया उपकेंद्र पर सुबह से उपभोक्ताओं को चेतावनी देना शुरू किया गया है। 

author-image
Deepak Yadav
electricity connection cut drive

पांच हजार बिजली बिल बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग ने शनिवार से उन उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जो बिजली का इस्तेमाल कर रहे, लेकिन बिल नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दी जा रही है वह बिजली बिल की देनदारी को चुका दे नहीं तो उनके घर किसी भी पल अंधेरा हो सकता है। शनिवार को इस मुहिम की शुरुआत लखनऊ सेंट्रल जोन के सभी उपकेंद्रों से की गई है। 

Advertisment

ठाकुरगंज में  सबसे ज्यादा बकायेदार

मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपकेंद्र के कर्मचारी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल करके उनको तय तारीख तक बाकी बिल को जमा करने की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया इस चेतावनी के बाद भी जो उपभोक्ता बकाया बिल नहीं जमा करेगा तो उसके घर की​ बिजली काट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बकायेदार ठाकुरगंज क्षेत्र में है। इसके लिए लिए चौपटिया उपकेंद्र पर सुबह से उपभोक्ताओं को चेतावनी देना शुरू किया गया है। 

बकायेदारों को नहीं मिलेगी रियायत

Advertisment

अधिशाषी अभियंता चौक रमन वासुमित्र ने कहा कि बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं के घर का बिजली कनेक्शन नहीं काटने पर संंबंधित कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बकायेदारों का कनेक्शन काटने के साथ मीटर भी जब्त कर लिया जाएगा।

मोती झील ढाल पर छह बिजली खंभे गिरे

बारिश के कारण मोती झील ढाल पर छह बिजली खंभे गिर गए हैं। जिससे ऐशबाग डिविजन के तालकटोरा इलाके के कई फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई है। खंभे गिरने से आने-जाने का रास्ता बंद बंद हो गया है। बिजली विभाग की टीम खंभे दुरुस्त करने में जुटे हैं। अधीक्षण अभियंता के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बहाल होने में करीब सात से आठ घंटे का समय लग सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- विपक्ष के आरोप पर ऊर्जा मंत्री का पलटवार : बोले- तीन घंटे बिजली आपूर्ति का दावा झूठा, आगे भी बोलता रहूंगा जय श्रीराम

यभी भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील

यह भी पढ़ें- गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क एक साल में होगा तैयार, जैव-विविधता से रूबरू होंगे विद्यार्थी

Advertisment

Electriticy Defaulters | Power disconnection Drive | Power Cut Action

electricity
Advertisment
Advertisment