/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/electricity-connection-cut-drive-2025-07-12-15-33-25.jpg)
पांच हजार बिजली बिल बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग ने शनिवार से उन उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जो बिजली का इस्तेमाल कर रहे, लेकिन बिल नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दी जा रही है वह बिजली बिल की देनदारी को चुका दे नहीं तो उनके घर किसी भी पल अंधेरा हो सकता है। शनिवार को इस मुहिम की शुरुआत लखनऊ सेंट्रल जोन के सभी उपकेंद्रों से की गई है।
ठाकुरगंज में सबसे ज्यादा बकायेदार
मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपकेंद्र के कर्मचारी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल करके उनको तय तारीख तक बाकी बिल को जमा करने की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया इस चेतावनी के बाद भी जो उपभोक्ता बकाया बिल नहीं जमा करेगा तो उसके घर की बिजली काट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बकायेदार ठाकुरगंज क्षेत्र में है। इसके लिए लिए चौपटिया उपकेंद्र पर सुबह से उपभोक्ताओं को चेतावनी देना शुरू किया गया है।
बकायेदारों को नहीं मिलेगी रियायत
अधिशाषी अभियंता चौक रमन वासुमित्र ने कहा कि बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं के घर का बिजली कनेक्शन नहीं काटने पर संंबंधित कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बकायेदारों का कनेक्शन काटने के साथ मीटर भी जब्त कर लिया जाएगा।
मोती झील ढाल पर छह बिजली खंभे गिरे
बारिश के कारण मोती झील ढाल पर छह बिजली खंभे गिर गए हैं। जिससे ऐशबाग डिविजन के तालकटोरा इलाके के कई फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई है। खंभे गिरने से आने-जाने का रास्ता बंद बंद हो गया है। बिजली विभाग की टीम खंभे दुरुस्त करने में जुटे हैं। अधीक्षण अभियंता के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बहाल होने में करीब सात से आठ घंटे का समय लग सकता है।
यभी भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील
Electriticy Defaulters | Power disconnection Drive | Power Cut Action