Advertisment

KGMU में तकनीकी पहल, अब ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर बेड की जानकारी मिलेगी रियल टाइम में

ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल ने बताया कि डैशबोर्ड ट्रॉमा कॉरिडोर जैसे सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित रहेगा। आईसीयू वेंटीलेटर बेड्स की रिक्तता या भरे होने की स्थिति रियल टाइम में दर्शाएगा।

author-image
Deepak Yadav
trauna center kgmu

अब ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर बेड की जानकारी मिलेगी रियल टाइम में Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में सोमवार को तकनीकी नवाचार की शुरुआत की गई। ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता अब रियल टाइम में ऐप आधारित डैशबोर्ड के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इस व्यवस्था का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की उपस्थिति में किया गया। इस डैशबोर्ड का उद्देश्य आईसीयू में उपलब्ध वेंटीलेटर बेड्स की वास्तविक समय स्थिति को पारदर्शी रूप से आम जनता और तीमारदारों के समक्ष प्रस्तुत करना है।

मरीज के डिस्चार्ज के साथ ही डैशबोर्ड होगा अपडेट

ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल ने बताया कि डैशबोर्ड ट्रॉमा कॉरिडोर जैसे सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित रहेगा। आईसीयू वेंटीलेटर बेड्स की रिक्तता या भरे होने की स्थिति रियल टाइम में दर्शाएगा। किसी मरीज के डिस्चार्ज होते ही जानकारी अपने आप अपडेट हो जाएगी। यह प्रणाली उस आम धारणा को तोड़ेगी कि वेंटीलेटर बेड्स पर वीआईपी को प्राथमिकता दी जाती है। पारदर्शिता से आम जन का विश्वास स्वास्थ्य व्यवस्था पर और मजबूत होगा। लोग स्वयं स्क्रीन पर देखकर यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि बेड उपलब्ध है या नहीं।

SAVDHAN’ कोर्स पूर्ण करने वालों को मिले प्रमाण पत्र

इस अवसर पर ‘SAVDHAN’ डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही न्युमैटिक ट्यूब सिस्टम का भी उद्घाटन हुआ, जिससे मरीजों को उनके वार्ड में ही दवाइयाँ और रिपोर्ट्स शीघ्रता से प्राप्त होंगी। समारोह के दौरान उप-मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम

यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

Advertisment
Advertisment