Advertisment

UP News: नीतीश कुमार क्‍यों आ गए मायावती के निशाने पर? क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो ने?

बिहार में एक नौ साल की दलित बच्‍ची की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। पहले ही विपक्षी दलों के निशाने पर रहे सीएम नीतीश कुमार पर अब यूपी की पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निशाना साधा है।

author-image
Vivek Srivastav
बिहार में दुष्‍कर्म

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बसपा सुप्रीमो मायावती। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में 9 साल की मासूम दलित बच्‍ची से दुष्‍कर्म और चाकू से गोदकर मारने की नृशंस घटना के बाद से राजनीतिक हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां बिहार के विपक्षी दल मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) को घेर रहे हैं वहीं, अब यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने भी नीतीश पर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर सवाल पूछा है क‍ि बिहार कब बदलेगा?

घटना बदहाल कानून-व्‍यवस्‍था का जीता जागता प्रमाण 

बसपा प्रमुख ने इस जघन्‍य घटना पर आक्रोश जताते हुए 'एक्‍स' पर लिखा, 'बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी/ लापरवाही से हुई मौत की ताजा घटना, राज्य की भी बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण, जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय। बिहार कब बदलेगा?'

सख्‍त कानूनी कार्रवाई की मांग की 

बसपा प्रमुख mayawati ने लिखा, 'बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे व उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर।'

यह भी पढ़ें : Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा-2 का भव्य आयोजन मंगलवार से, तैयारियां पूरी

Advertisment

यह भी पढ़ें : DGP राजीव कृष्ण का पहला दिन : निरीक्षण, संवाद और सुधार की पहल में गुजरा

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Report: लखनऊ में देर रात हल्‍की बूंदाबादी से बदला मौसम, गर्मी व उमस से राहत

यह भी पढ़ें : LDA की सख्ती बेअसर, गोसाईंगंज में अवैध कांप्लेक्स की टूटी सील

cm nitish kumar Mayawati
Advertisment
Advertisment