Advertisment

क्या खूब लगती हो... स्पेस हीरो शुभांशु ने पत्नी के लिए गीत गाकर जीत लिया सबका दिल

सीएमएस में आयोजित कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वह कौन सा मौका और समय था, जब उन्होंने शुभांशु को जीवनसाथी चुना।

author-image
Deepak Yadav
group captain shubhanshu shukla

अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद 41वें दिन शुभांशु शुक्ला पत्नी और बच्चे के साथ अपने शहर लखनऊ पहुंचे Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्टूडेंट्स को भारत के चंद्रयान मिशन की तैयारी के लिए किया प्रेरित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ का माहौल सोमवार को त्योहार जैसा रहा। यह उत्साह भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के आगमन पर देखने को मिला। अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद शुभांशु 41वें दिन अपने शहर लखनऊ पहुंचे। उनकी पत्नी कामना और छह साल का बेटा भी साथ हैं। 39 वर्षीय देश के लाल शुभांशु का लखनऊ में जोरशोर से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर सीएमएस सभागार तक जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर शहर को जश्न का रंग में रंग दिया। लखनऊवा​सियों ने गर्व के साथ उनका अभिनंदन किया। 

01

मां और पत्नी को फलों-फूलों से तौलकर सम्मान 

शुभांशु के मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। शहर में चारों ओर 'शुभांशु- नेशनल हीरो' के पोस्टर्स लगे हैं। ग्रुप कैप्टन हवाई अड्डे से सीधे गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस पहुंचे। यहां उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया। शुभांशु के माता-पिता, बहनें, पुत्र और अन्य परिवारीजन इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। शुभांशु की मां और पत्नी को फलों और फूलों से तौलकर और पिता शंभू दयाल शुक्ला को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

04

पत्नी कामना ने बताए शुभांशु से जुड़े राज

सीएमएस में आयोजित कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वह कौन सा मौका और समय था, जब उन्होंने शुभांशु को जीवनसाथी चुना। इसके जवाब में शुभांशु ने पत्नी को अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि कामना दूरदर्शी हैं। वह पहले से ही जान लेती हैं कि आगे क्या होना है? पत्नी-पत्नी के बीच यह रोचक संवाद सुनगर सभागर में मौजूद सभी लोग  ठहाके मारकर हंसने लगे। 

Advertisment

03

शुभांशु ने पत्नी के लिए गया गीत

मंच पर शुभांशु का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने कामना के लिए 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा का सुपरहिट गाना 'क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो' गाकर माहौल और खुशनुमा कर दिया। वहीं, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभांशु को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

05

छात्र-छात्राओं को 'नेवर गिवअप' का दिया मंत्र 

शुभांशु ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2040 में भारत चंद्रमा पर मानव भेजेगा। इस मिशन के लिए आप लोग भी तैयारी कीजिए। उन्होंने बच्चों को 'नेवर गिवअप' का मंत्र देते हुए कहा कि जब मैं आपकी उम्र का था, तो आपसे भी औसत था। आप मुझसे भी बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने लखनऊ में मिला सम्मान और प्यार दिल्ली से भी अधिक यादगार रहेगा।

06

डेढ़ वर्ष बाद बेटे से मिलकर भर आईं मां की आंखें

अंतरिक्ष से लौटने के पहली बाद लखनऊ आगमन पर जहां एक तरफ शुभांशु के स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। वहीं दूसरी तरफ करीब डेढ़ साल से बेटे का इंतजार कर रही मां से जब बेटा मिला तो खुशी और भावुगता से उनकी आखें झलक गईं। वहीं जल, थल और वायु, तीनों सेनाओं की ड्रेस में बच्चों ने ग्रुप कैप्टन को सलामी दी। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से परिसर गुंजायमान हो उठा।

Advertisment

Group Captain Shubhanshu Shukla| Shubhanshu Shukla in Lucknow | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

Shubhanshu Shukla Mission Shubhanshu Shukla ISS Shubhanshu Shukla
Advertisment
Advertisment