Advertisment

एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

आगरा के फव्वारा मार्केट स्थित थोक दवा दुकानों पर एसटीएफ और औषधि विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर ढाई करोड़ रुपये की अवैध दवाएं बरामद कीं। मौके से नोटों से भरा बैग भी जब्त किया गया। दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

author-image
Shishir Patel
Agra Drug Raid

एसटीएफ का बड़ा छापा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में औषधि विभाग और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थोक दवा दुकानों पर छापेमारी कर ढाई करोड़ रुपये की अवैध दवाएं बरामद की गई हैं। टीम ने दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता की पुष्टि हो सके।

कई जनपदों में सप्लाई की जाती हैं दवाएं 

आगरा कोतवाली क्षेत्र का फव्वारा मार्केट दवाओं के फुटकर, थोक व्यापार का बड़ा केंद्र है। इस दवा बाजार से ही आसपास के कई जनपदों में दवाएं सप्लाई की जाती हैं। कुछ दवा विक्रेताओं द्वारा नकली दवाओं की बिक्री आदि की शिकायत मिलने के बाद एसटीएफ के एडिशनल एसपी राकेश यादव और औषधि विभाग के सहायक आयुक्त नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में एक टीम ने गोपनीय रूप से आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए हेमा मेडिकल स्टोर और बंसल मेडिकल एजेंसी के साथ उनके गोदामों पर छापेमारी की।

जांच के लिए 14 नमूने लिए गए

मेडिकल स्टोर्स पर बिना बिल के करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की गई। इसके बारे में हेमा मेडिकल स्टोर के दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका। मौके पर नोटों से भरा एक बैग भी टीम ने जब्त कर इनकम टैक्स विभाग और पुलिस को सूचना दे दी है। दोनों विभाग के अधिकारियाें ने पहुंची और पूछताछ के बाद दवा विक्रेता हिमांशु अग्रवाल को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना कोतवाली में इस संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। कब्जे में ली गई दवाइयाें की गुणवत्ता की जांच के लिए 14 नमूने लिए गए हैं।

दवा व्यापारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 

एसटीएफ के एडिशनल एसपी राकेश यादव ने रविवार काे बताया कि एक शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से यह कार्रवाई बीती शुक्रवार से की जा रही है। आगरा में दवा व्यापारियों के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापेमारी में जब्त की गई दवाएं जायडस, सनफार्मा और ग्लैनमार्क जैसी नामी कंपनियों हैं, जिनकी गुणवत्ता जांच रिपाेर्ट आने के बाद स्पष्ट हाे सकेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment