/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/police-2025-08-24-17-48-51.jpg)
जमीन पर बैठकर दिव्यांग की फरियाद सुनते थानाध्यक्ष।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में पुलिस की संवेदनशीलता की एक मिसाल सामने आई है। मदापुर गांव निवासी दिव्यांग सुरेंद्र शनिवार को अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। चलने-फिरने में कठिनाई के कारण वह कुर्सी पर बैठ नहीं पाए। यह देखकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने अपनी कुर्सी छोड़ दी और जमीन पर बैठकर उनकी फरियाद सुनी।
बेटे के पैसा न लौटाने से परेशान था दिव्यांग पिता
सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे। इनमें से 40 हजार रुपये किसी परिचित को दे दिए और शेष 10 हजार रुपये घर के खर्च के लिए रखे थे। उनका बेटा शिवा ये रकम ले गया और बार-बार कहने पर भी वापस नहीं कर रहा था। शिकायत मिलते ही प्रभारी ने तुरंत पुलिस टीम गांव भेजी। कार्रवाई के बाद सुरेंद्र को उनके पैसे वापस दिला दिए गए।
पुलिस के इस कदम की खूब हो रही सराहना
पुलिस के इस संवेदनशील कदम ने गांव के लोगों का दिल जीत लिया। ग्रामीणों ने कहा कि थानेदार का यह व्यवहार पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करता है। लोगों का मानना है कि कानून के साथ-साथ इंसानियत का भाव भी उतना ही जरूरी है और लखनऊ पुलिस ने यह साबित कर दिया। थानाध्यक्ष का जमीन पर बैठक का दिव्यांग की फरियाद सुनने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: Crime News: हुसैनगंज में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान , पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप