Advertisment

Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने दिव्यांग सुरेंद्र की फरियाद सुनने के लिए संवेदनशीलता दिखाई। सुरेंद्र ने बेटे पर 10 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पैसे वापस दिलवाए।

author-image
Shishir Patel
Photo

जमीन पर बैठकर दिव्यांग की फरियाद सुनते थानाध्यक्ष।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में पुलिस की संवेदनशीलता की एक मिसाल सामने आई है। मदापुर गांव निवासी दिव्यांग सुरेंद्र शनिवार को अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। चलने-फिरने में कठिनाई के कारण वह कुर्सी पर बैठ नहीं पाए। यह देखकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने अपनी कुर्सी छोड़ दी और जमीन पर बैठकर उनकी फरियाद सुनी।

बेटे के पैसा न लौटाने से परेशान था दिव्यांग पिता 

सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे। इनमें से 40 हजार रुपये किसी परिचित को दे दिए और शेष 10 हजार रुपये घर के खर्च के लिए रखे थे। उनका बेटा शिवा ये रकम ले गया और बार-बार कहने पर भी वापस नहीं कर रहा था। शिकायत मिलते ही प्रभारी ने तुरंत पुलिस टीम गांव भेजी। कार्रवाई के बाद सुरेंद्र को उनके पैसे वापस दिला दिए गए।

पुलिस के इस कदम की खूब हो रही सराहना 

पुलिस के इस संवेदनशील कदम ने गांव के लोगों का दिल जीत लिया। ग्रामीणों ने कहा कि थानेदार का यह व्यवहार पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करता है। लोगों का मानना है कि कानून के साथ-साथ इंसानियत का भाव भी उतना ही जरूरी है और लखनऊ पुलिस ने यह साबित कर दिया। थानाध्यक्ष का जमीन पर बैठक का दिव्यांग की फरियाद सुनने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: हुसैनगंज में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान , पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप

यह भी पढ़ें: Crime News: डीजीपी आवास के पास चोरी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

news Lucknow
Advertisment
Advertisment