/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/police-2025-09-02-16-19-05.jpg)
मृतक की फाइल फोटो और सीसीटीवी में वारदात कैद।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में मजदूरी कर रहे एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पीड़ित परिवार की लगातार गुहार के बावजूद पुलिस ने शुरुआत में एफआईआर दर्ज नहीं की। थक-हारकर परिजनों ने 1076 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई और डीसीपी साउथ ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
पैसों देने से इंकार करने पर पटरे से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार
सीतापुर के कुशमा गांव निवासी 31 वर्षीय अमित कुमार शर्मा बीते छह साल से पत्नी और बच्चों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एएस टिंबर स्टोर पर मजदूरी करता था। रविवार को वहीं काम करने वाले विकेश कुमार ने उससे रुपये मांगे। जब अमित ने देने से इनकार कर दिया तो विकेश ने स्टोर में रखे पटरे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।गंभीर हालत में अमित को पहले लोहिया अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरी घटना स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।
परिवार थाने शिकायत करने गया तो पुलिस ने फटकार कर भगाया
मृतक की पत्नी मनोरमा ने आरोप लगाया कि वह हमले की शिकायत लेकर कई बार थाने गई, लेकिन पुलिस ने न सिर्फ सुनवाई से इंकार किया बल्कि फटकार कर भगा दिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद अमित की जान बच सकती थी।अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिकायत दर्ज करने जैसे बुनियादी अधिकार से परिवार को वंचित क्यों रखा गया।
डीसीपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार