/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/adil-nagar-robbery-2025-10-30-12-37-52.jpg)
घर में बिखरा पड़ा सामान , सीसीटीवी में कैद हुआ चोर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर इलाके में चोरों ने सरकारी शिक्षक के घर धावा बोलकर लाखों का माल साफ कर दिया। वारदात उस समय हुई जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गया हुआ था। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 42 लाख के जेवरात और 2 लाख नकद चोरी कर लिए।
शादी में गए परिवार की गैर मौजूदगी में हुई वारदात
आदिल नगर निवासी मोहम्मद अकबर अली, जो सीतापुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, 23 अक्तूबर को अपनी पत्नी तमन्ना के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गोरखपुर गए थे। उसी दिन उनके पिता असगर अली, मां जन्नतुल निशा, बहन आफरीन बानो और बहनोई डॉ. सईद भी बसहा स्थित अपने दूसरे घर चले गए थे।26 अक्तूबर को डॉ. सईद घर की स्थिति देखने पहुंचे तो सब कुछ सामान्य था। लेकिन 29 अक्तूबर की शाम जब अकबर अली पत्नी के साथ घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारियों और लॉकरों के ताले भी टूटे थे, और सोने-चांदी के सभी जेवरात व नकदी गायब थी।
जनवरी में हुई थी शादी, घर में रखे थे परिवार के सभी जेवर
अकबर अली ने बताया कि इस साल जनवरी में उनकी और उनकी बहन तमन्ना की शादी एक ही समय पर हुई थी। घर में मां के पुश्तैनी गहनों के अलावा पत्नी और बहन के सभी जेवर अलमारी में रखे हुए थे। चोरों ने सभी जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित के अनुसार चोरी गए जेवरों की अनुमानित कीमत करीब 42 लाख रुपये है, जबकि नकदी करीब 2 लाख रुपये थी।
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
अकबर अली ने बताया कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति घर की बाउंड्री फांदकर अंदर जाता हुआ नजर आ रहा है।सूचना मिलते ही टेढ़ी पुलिया चौकी इंचार्ज अर्पित गुप्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।
इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस ने इस चोरी को पेशेवर गिरोह की वारदात मानते हुए दो टीमें गठित की हैं। एक टीम तकनीकी सर्विलांस के जरिए संदिग्धों की तलाश कर रही है, जबकि दूसरी टीम इलाके में लगे सभी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।घटना के बाद आदिल नगर क्षेत्र के लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में रात में पुलिस गश्त नाममात्र की है। वारदात के बाद लोग अपने घरों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us