/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lda-action-2025-10-27-20-50-30.jpg)
गोसाईंगंज में पांच अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
25 बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि मलखान सिंह, लेखराज यादव, नितिन मौर्या, सुखदीन रावत, मुन्ना सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सिठौली खुर्द, पच्छे गांव में पांच अलग-अलग स्थानों पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
एलडीए के पास नहीं था नक्शा
एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन पांचों अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध तरीके से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को तोड़ दिया गया।
गोसाईंगंज में गरजा एलडीए का बुलडोजर, पांच अवैध प्लाटिंग की जमींदोज https://t.co/1Qpcl8GvWU@LkoDevAuthoritypic.twitter.com/bsSrqMMY1a
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 27, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us