Advertisment

LDA Action : गोसाईंगंज में पांच अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

LDA की टीम ने शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। 

author-image
Deepak Yadav
lda action

गोसाईंगंज में पांच अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। 

25 बीघा में अवैध प्लाटिंग

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि मलखान सिंह, लेखराज यादव, नितिन मौर्या, सुखदीन रावत, मुन्ना सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सिठौली खुर्द, पच्छे गांव में पांच अलग-अलग स्थानों पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। 

एलडीए के पास नहीं था नक्शा

एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन पांचों अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध तरीके से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को तोड़ दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- जॉगर्स पार्क में बनेगा लखनऊ का पहला ‘ग्लो गार्डेन’: पेड़-पक्षी, फूल और जानवरों के चमकते मॉडल करेंगे आकर्षित

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम का विरोध : संघर्ष समिति ने कहा-UPPCL लखनऊ की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आमादा

Advertisment

यह भी पढ़ें- मियाद बीतने के डेढ़ माह बाद भी नई बिजली दरें तय नहीं, उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉरपोरेशन की मंशा पर उठाए सवाल

LDA
Advertisment
Advertisment