/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/lda-action-2025-06-19-23-27-30.jpg)
गोसाईंगंज और दुबग्गा में पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने बृहस्पवितार को अवैध निर्माण के लिए कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज और दुबग्गा में पांच प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शुधांशु वर्मा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के दुलारमऊ में लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिं करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह दुलारमऊ गांव में ही मुन्ना सिंह चार बीघा और जीवन कुमार दो बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करवा रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
11 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि राजा राम पाल व अन्य द्वारा दुबग्गा के मलहा गांव में लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह राम सरन व अन्य द्वारा ग्राम-मलहा में लगभग 6 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त दोनों अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इस जगह पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू