/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/sahar-bazaar-2025-06-19-23-13-08.jpg)
सहारा बाजार शुक्रवार को होगा सील Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमती नगर के विभूति खंड में पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा बाजार (Sahara Bazaar) को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपने कब्जे में लेगा। प्राधिकरण की जमीन पर सहारा इंडिया कारपोरेशन को 30-30 साल की लीज पर आवंटित किया था। एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लीज डीड निरस्त करते हुए जमीन में पुर्नप्रवेश के आदेश दिये हैं। शुक्रवार को एलडीए की टीम परिसर को सील बंद करेगी।
आवंटी संस्था ने नहीं कराया डीड का नवीनीकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे और वेव मॉल के बीच में 4741 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक जमीन पर सहारा बाजार बना है। प्राधिकरण ने जमीन नौ जनवरी 1987 को सहारा इंडिया कारपोरेशन लिमिटेड के पक्ष में 30-30 वर्षों की लीज पर आवंटित किया था। आवंटी संस्था को एर्ग्रीमेंट की नियम व शर्तों के अनुसार लीज अवधि समाप्त होने से पूर्व लीज डीड का नवीनीकरण कराना था। नौ जनवरी 2017 को जमीन की लीज अवधि समाप्त हो गयी और आवंटी संस्था ने डीड का नवीनीकरण नहीं कराया।
50 दुकानें में सिर्फ 11 दुकानें संचालित
लीज डीड में शामिल शर्तों के उल्लंघन पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने समिति गठित करते हुए मामले की रिपोर्ट तलब की। स्थल निरीक्षण में पाया गया कि कॉम्पलेक्स में लगभग 150 दुकानें बनी हैं। इसमें से सिर्फ 11 दुकानें ही संचालित हैं। मौके पर मिले दुकानदारों ने बताया कि फर्म से लगभग 25 दुकानों का अनुबंध है। शेष सभी अनुबंधित दुकानें खाली हैं। स्थल निरीक्षण के दौरान समिति ने यह भी पाया कि पूरा परिसर जीर्ण-शीर्ण हालत में है। जगह-जगह गंदगी, मलबे व कूड़े का ढेर लगा है।
अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के निर्देश
अपर सचिव ने बताया कि सहारा इंडिया की ओर से लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन और तय समय अवधि में डीड विस्तारित न किये जाने पर उपाध्यक्ष के आदेश के अनुपालन में परिसर को कब्जे में लिया जाएगा। जिसके लिए अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये
ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अभियंत्रण व प्रवर्तन की टीम द्वारा सहारा बाजार में मुनादी कराते हुए मौके पर उपस्थित लोगों को जगह खाली करने के सम्बंध में अवगत करा दिया गया है। दुकानदारों ने स्वयं से जगह खाली करने के लिए समय की मांग की थी, जिसकी मियाद पूरी हो रही है। शुक्रवार को एलडीए की टीम परिसर को सीलबंद करते हुए कब्जा लेने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू
यह भी पढ़ें- महंगा पड़ा डीएम से पंगा, शासन ने किया कानपुर के CMO को सस्पेंड
यह भी पढ़ें- यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी