Advertisment

LDA Action : बीकेटी, गुडम्बा और सैरपुर में पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

LDA की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकेटी,  गुडम्बा और सैरपुर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

author-image
Deepak Yadav
lda action

बीकेटी, गुडम्बा और सैरपुर में पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकेटी,  गुडम्बा और सैरपुर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान पांच अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर पलहरी गांव में जयसीम उर्फ मिर्जा द्वारा लगभग आठ बीघा, विष्णु अग्रवाल व अन्य दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

भाखामऊ में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि शगुन सिटी के प्रबंधक बीकेटी के भाखामऊ में लगभग 25 हजार वर्गमीटर और मो. शकील व अन्य लोग राजपुर गांव में रिंग रोड के पास लगभग पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवा रहे थे। इसी तरह गार्डेन होमेज के खालिद व अन्य द्वारा गुडम्बा के पैकरामऊ गांव में एसबीआई बैंक बेहटा शाखा के सामने लगभग 30 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

LDA
Advertisment
Advertisment