/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/liquor-policy-violation-2025-07-21-15-13-40.jpg)
चारबाग, पारा की कम्पोजिट दुकानों में पिलाई जा रही शराब Photograph: (YBN)
- मॉडल शाप के संचालकों ने पुलिस आयुक्त को भेजा शिकायती पत्र
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लाखों रुपये लाइसेंस फीस देकर खोली गई मॉडल शॉप के पास खुली शराब की कम्पोजिट दुकानों के बाहर नियमों के विपरीत शराब पिलाई जा रही है। जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। लखनऊ के चारबाग और पारा में मॉडल शाप के बगल में कम्पोजिट दुकानों के बाहर शराब पिलाने से परेशान मॉडल शॉप के मालिकों ने पुलिस कमिश्नर और आबकारी मंत्री को शिकायती पत्र सौंपा है।
शासनादेश की अनदेखी
पत्र में सरकार के शासनादेश का हवाला देते हुए कहा गया कि अधिक लाइसेंस फीस वाली मॉडल शॉप के एक किलोमीटर के दायरे में कम्पोजिट दुकानें न खोली जाएं। इसके बावजूद ऊंची लाइसेंस फीस जमा करके मॉडल शाप का लाइसेंस लेने वालों की दुकानों के पास ही सस्ते दरों के लाइसेंस वाली दुकानें खोली गयी हैं। आरोप है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन सस्ते लाइसेंस वाली दुकानों के अंदर या बाहर शराब पिलाई जा रही है।
बिक्री हो रही प्रभावित
इससे अधिक लाइसेंस फीस अदा करने वालों के लिए निर्धारित कोटा भी पूरा नहीं हो रहा है और उनकी बिक्री भी प्रभावित हो रही है। कई दुकानदारों ने लाइसेंस सरेन्डर करने की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। जिससे राजस्व के भारी नुकसान की आशंका हो गई है। शासनादेश में कहा गया है कि अगर किन्ही कारणों से दुकानें पास-पास ही हैं तो लाइसेंस शुल्क में अन्तर नहीं होना चाहिए। मगर, स्थानीय प्रशासन अपने ही शासनादेश की अनदेखी कर रहा है।
सड़क पर शराब पीने से दुर्घटना का खतरा
पुलिस दिये गये शिकायती पत्रों में कहा गया है कि चारबाग और पारा में स्थिति अति ऊंची लाइसेंस फीस वाली मॉडल शॉप्स के पास ही कम्पोजिट दुकानों में और दुकानों के सामने शराब पिलाई जा रही है। इससे मॉडल शाप संचालकों को नुकसान हो रहा है। सड़क पर शराब पीने से दुर्घटना और कानून व्यवस्था खतरा अलग से हो गया है।
नियम-कानून अफसरों के ठेंगे पर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी बे अंदाज हैं। उन्हें अपने ही सरकार के नियम-कानून से कोई लेना देना नहीं है। लखनऊ का चारबाग ऐसा स्थान हैं, जहां रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन दोनों है। ऐसे में इन स्थानों पर कम्पोजिट दुकानों के सामने शराब पिये जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को शराब की दुकानों के लिए विशेष नीति बनानी चाहिए। आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह का कहना है कि चारबाग और पारा में कम्पोजिट दुकानों के बाहर शराब पिलाये जाने की जानकारी नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों के विलय का विरोध, शिक्षक लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम की बिजली गुल, मुख्य अभियंता समेत पांच निलंबित
यह भी पढ़ें- खेल विभाग में भर्ती को मंजूरी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने जताया आभार