Advertisment

Lucknow News : चारबाग, पारा की कम्पोजिट दुकानों में पिलाई जा रही शराब

चारबाग और पारा में मॉडल शाप के बगल में कम्पोजिट दुकानों के बाहर शराब पिलाने से परेशान मॉडल शॉप के मालिकों ने पुलिस कमिश्नर और आबकारी मंत्री को शिकायती पत्र सौंपा है। 

author-image
Deepak Yadav
Liquor being served in composite shops

चारबाग, पारा की कम्पोजिट दुकानों में पिलाई जा रही शराब Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • मॉडल शाप के संचालकों ने पुलिस आयुक्त को भेजा शिकायती पत्र

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लाखों रुपये लाइसेंस फीस देकर खोली गई मॉडल शॉप के पास खुली शराब की कम्पोजिट दुकानों के बाहर नियमों के विपरीत शराब पिलाई जा रही है। जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। लखनऊ के चारबाग और पारा में मॉडल शाप के बगल में कम्पोजिट दुकानों के बाहर शराब पिलाने से परेशान मॉडल शॉप के मालिकों ने पुलिस कमिश्नर और आबकारी मंत्री को शिकायती पत्र सौंपा है। 

शासनादेश की अनदेखी

पत्र में सरकार के शासनादेश का हवाला देते हुए कहा गया कि अधिक लाइसेंस फीस वाली मॉडल शॉप के एक किलोमीटर के दायरे में कम्पोजिट दुकानें न खोली जाएं। इसके बावजूद ऊंची लाइसेंस फीस जमा करके मॉडल शाप का लाइसेंस लेने वालों की दुकानों के पास ही सस्ते दरों के लाइसेंस वाली दुकानें खोली गयी हैं। आरोप है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन सस्ते लाइसेंस वाली दुकानों के अंदर या बाहर शराब पिलाई जा रही है।  

Advertisment

बिक्री हो रही प्रभावित

इससे अधिक लाइसेंस फीस अदा करने वालों के लिए निर्धारित कोटा भी पूरा नहीं हो रहा है और उनकी बिक्री भी प्रभावित हो रही है। कई दुकानदारों ने लाइसेंस सरेन्डर करने की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। जिससे राजस्व के भारी नुकसान की आशंका हो गई है। शासनादेश में कहा गया है कि अगर किन्ही कारणों से दुकानें पास-पास ही हैं तो लाइसेंस शुल्क में अन्तर नहीं होना चाहिए। मगर, स्थानीय प्रशासन अपने ही शासनादेश की अनदेखी कर रहा है।

सड़क पर शराब पीने से दुर्घटना का खतरा

Advertisment

पुलिस दिये गये शिकायती पत्रों में कहा गया है कि चारबाग और पारा में स्थिति अति ऊंची लाइसेंस फीस वाली मॉडल शॉप्स के पास ही कम्पोजिट दुकानों में और दुकानों के सामने शराब पिलाई जा रही है। इससे मॉडल शाप संचालकों को नुकसान हो रहा है। सड़क पर शराब पीने से दुर्घटना और कानून व्यवस्था खतरा अलग से हो गया है।

नियम-कानून अफसरों के ठेंगे पर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी बे अंदाज हैं। उन्हें अपने ही सरकार के नियम-कानून से कोई लेना देना नहीं है। लखनऊ का चारबाग ऐसा स्थान हैं, जहां रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन दोनों है। ऐसे में इन स्थानों पर कम्पोजिट दुकानों के सामने शराब पिये जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को शराब की दुकानों के लिए विशेष नीति बनानी चाहिए। आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह का कहना है कि चारबाग और पारा में कम्पोजिट दुकानों के बाहर शराब पिलाये जाने की जानकारी नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों के विलय का विरोध, शिक्षक लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय की आस

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम की बिजली गुल, मुख्य अभियंता समेत पांच निलंबित

यह भी पढ़ें- खेल विभाग में भर्ती को मंजूरी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने जताया आभार

Advertisment
Advertisment