/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/U8SUB1IwfuqaWxjeUoHc.jpg)
लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में आवास के इच्छुक हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर आवासीय योजना के तहत प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो रही है। यह लॉटरी तीन दिन तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 334 भूखंडों के लिए चयन किया जाएगा।
एलडीए अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के लिए कुल 13,031 लोगों ने आवेदन किया है। लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और इसमें आवेदकों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को बसाने की योजना
लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया की मोहान रोड स्थित इस योजना का विकास 785 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। इस परियोजना में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को बसाने की योजना है। इसके तहत 2,100 रिहायशी प्लॉट, 120 कमर्शियल भूखंड और 60 ग्रुप हाउसिंग साइट्स पर लगभग 10,000 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है।लॉटरी आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एलडीए की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारु ढंग से संपन्न हो।
यह भी पढ़ें- पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक एलिवेटेड रोड पर नहीं बनेगी Metro, भूमिगत रूट पर होगा काम
यह भी पढ़ें- दरबारी कला में झूठा बखान : Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोक कलाकारों का...
यह भी पढ़ें- Rinku Priya Engagement : सगाई से पहले होटल पहुंची प्रिया, रिंकू सिंह के कमरे में रखा यह खास तोहफा