Advertisment

LDA की बड़ी कार्रवाई, रिफा-ए-क्लब में अवैध कब्जे पर चला ​बुलडोजर

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि क्लब के कुछ हिस्से में 22 दुकानदार व कुछ परिवार अवैध रूप से काबिज थे। इन्हें पूर्व में ही जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

author-image
Deepak Yadav
lda action

एलडीए ने रिफा-ए-आम क्लब से हटाया अवैध कब्जा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने मंगलवार को वजीरगंज स्थित रिफा-ए-क्लब से अवैध कब्जा हटाया। प्राधिकरण के अल्टीमेटम के बाद भी दुकानदार और कुछ परिवार झोपड़पट्टी बनाकर अवैध कब्जा जमाए थे। समय पर कब्जा न हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। वजीरगंज की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।

अवैध अध्यासियों को मिलेंगे पीएम आवास

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि क्लब के कुछ हिस्से में 22 दुकानदार व कुछ परिवार अवैध रूप से काबिज थे। इन्हें पूर्व में ही जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। आज मौके पर अभियान चलाकर कब्जे और अतिक्रमण को हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अध्यासियों को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जायेंगे। जिससे कि उनके परिवारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

रिफा-ए-आम क्लब नजूल सम्पत्ति

वर्मा ने बताया बताया कि दो लाख 18 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में निर्मित रिफा-ए-आम क्लब नजूल सम्पत्ति है। वर्ष 1886 में क्लब को 99 साल की लीज पर आवंटित किया गया था। वर्ष 1985 में लीज अवधि समाप्त होने पर इसे प्राधिकरण को हैंडओवर कर दिया गया। क्लब काफी पुराना है और वर्तमान में भवन का काफी हिस्सा जर्जर हो चुका है। 

 क्लब में  पाथ-वे का  होगा निर्माण

परिसर को बाउन्ड्रीवॉल से सुरक्षित करने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसकी डिजाइन हेरिटेज लुक में होगी और क्लब की सुंदरता को बढ़ाएगी। इसके अलावा क्लब के वाह्य क्षेत्र में सड़कों एवं पाथ-वे का निर्माण, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के कार्य कराये जाएंगे। 

क्लब पीपीपी मोड पर होगा संचालित

Advertisment

अपर सचिव ने बताया कि क्लब को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही आरएफपी आमंत्रित की जाएगी। इससे शहर वासियों को यहां मैरिज लॉन, कैफेटेरिया व स्पोर्ट्स आदि की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन

Advertisment

यह भी पढ़ें- सैरपुर-माल में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, अपार्टमेंट समेत तीन निर्माण सील

LDA
Advertisment
Advertisment