Advertisment

लखनऊ के चिनहट और गोसाईंगंज मेें LDA ने अवैध प्लाटिंग व निर्माण किया ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का बुलडोजर गुरुवार को अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर जमकर गरजा। शहर के कई हिस्सों में बने इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-16-23-33-31-21_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

LDA का बुलडोजर कार्रवाई करता हुआ Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ में गुरुवार को एक बार फिर LDA का बुलडोजर जमाकर गरजा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान चिनहट और गोसाईंगंज में लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयीं। 

गोसाईगंज में अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन जोन 1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि हिमांशु गुप्ता और गणपति बिल्डर्स द्वारा चिनहट के ग्राम-लौलाई में लगभग 14 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह लक्ष्मण मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के अहिमामऊ में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। 

लखनऊ के अहिमामऊ में अवैध निर्माण ध्वस्त

प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि सेतु वर्मा द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के ग्राम-अहिमामऊ में खसरा संख्या-807 पर लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया था। एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये गये इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 

जानकीपुरम में अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रमेश शुक्ला द्वारा जानकीपुरम के सैदपुर जागीर में 60 फिटा रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसी तरह गुलाब कुमार और अन्य द्वारा गुड़म्बा में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पीछे लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया गया।

Advertisment

मिलावटखोरों पर शिकंजा : पारा में 802 किलो सिंथेटिक खोवा बरामद, एक गिरफ्तार

विपक्ष की हरकतें खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वालीं : सपा पर बरसीं मायावती, गेस्ट हाउस कांड का किया जिक्र

Advertisment
Advertisment