Advertisment

LDA : डालीगंज तिराहा व KGMU चौराहे की बदलेगी सूरत, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। सर्वे कराया गया था। सर्वे में दिये गये सुझावों के आधार पर अब इनकी री-मॉडलिंग का काम कराया जा रहा है। 

author-image
Deepak Yadav
kgmu chauraha daliganj thraha traffic prob solve soon

डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर Photograph: (social media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मेडिकल कॉलेज चौराहे व डालीगंज तिराहा पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण चौराहों की री-मॉडलिंग का काम करा रहा है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने परियोजनाओं का निरीक्षण करके काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

सवे रिपोर्ट पर री-मॉडलिंग शुरू

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर से पीकआवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे मेडिकल कॉलेज में रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों व मेडिकल स्टॉफ को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए डालीगंज तिराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहे का सर्वे कराया गया था। सर्वे में दिये गये सुझावों के आधार पर अब इनकी री-मॉडलिंग का काम कराया जा रहा है। 

आईलैंड व डिवाइडर को किया जाएगा री-डिजाइन 

इस क्रम में लगभग 72 लाख रूपये से मेडिकल कॉलेज चौराहा और लगभग 87 लाख रूपये से डालीगंज तिराहे की सूरत बदली जाएगी। जिसका काम शुरू करा दिया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि दोनों जगहों पर रोटरी का व्यास अधिक होने से ट्रैफिक के संचालन में बाधा आती है। इसलिए रोटरी के व्यास को कम किया जाएगा। साथ ही सड़क का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा। इसके अलावा आईलैंड को सुधारते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत रोड मार्किंग करायी जाएगी और साइनेज बोर्ड लगवाये जाएंगे। 

सितम्बर माह तक काम पूरा करने का टारगेट 

प्रथमेश कुमार ने बताया कि सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए सितम्बर माह तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि कार्य की जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरे व बिजली के खम्भे आदि शिफ्ट करने का काम सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके पूरा करा लिया जाए। 

जल्द गुलजार होगी लजीज गली 

Advertisment

हुसैनाबाद में घंटा घर के पास निर्मित की जा रही लजीज गली जल्द गुलजार होगी। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन के के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने म्यूजियम ब्लॉक में कराये जा रहे कामों का भी जायजा लिया। वर्तमान में फिनिशिंग और विद्युतिकरण का काम कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि निर्धारित समय अवधि में काम पूरा करा लिया जाए। 

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में 7 घंटे नहीं आएगी बिजली, डेढ़ लाख उपभोक्ता होंगे परेशान

यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ प्रदेश भर में इंजीनियरों का आंदोलन, जिलों में धरना-प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Lucknow News : डीएम-संयुक्त पुलिस आयुक्त ने प्रमुख चौराहों का लिया जायजा, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Advertisment
Advertisment