Advertisment

लखनऊ में 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर नागरिकों के बीच पहुंचा LDA

शहर में भवन निर्माण के लिए लागू किये गये नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर एलडीए के अधिकारी नागरिकों के बीच पहुंचे तो लोग उत्साह से भर गये। लोगों ने नये बिल्डिंग बायलॉज का खुले मन से स्वागत किया। 

author-image
Deepak Yadav
LDA

नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर नागरिकों के बीच पहुंचा एलडीए Photograph: (LDA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मेरा भूखंड 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित है। क्या वहां मकान का नक्शा पास हो सकेगा? जवाब मिला-जी हां, विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध कालोनियों को छोड़कर आवासीय भू-उपयोग में शासकीय विभागों द्वारा निर्मित 09 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर एकल आवासीय भवन मानचित्र कुछ शर्तों के साथ स्वीकृत किया जाएगा। यह सुनकर आशियाना निवासी दिनेश कुशवाहा के चेहरे पर मुस्कान खिल गयी। वह बोले बेटे के साथ एलडीए ऑफिस आऊंगा और नक्शे के लिए आवेदन करूंगा।  

बिल्डर व व्यापारियों ने नये प्रावधानों का किया स्वागत 

शहर में भवन निर्माण के लिए लागू किये गये नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर एलडीए के अधिकारी नागरिकों के बीच पहुंचे तो लोग उत्साह से भर गये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन व नियोजन विभाग की टीम ने आशियाना, महानगर और चारबाग क्षेत्र में लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान बिल्डर, इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट्स, व्यापारियों समेत विभिन्न पेशे के लोगों ने नये बिल्डिंग बायलॉज का खुले मन से स्वागत किया। 

नये बायलॉज से मिलेगा निर्माण में लाभ

आशियाना स्थित होटल स्काई हिल्टन में आयोजित बैठक में एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम व जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि नये बायलॉज में पुराने कई नियमों को शिथिल करते हुए भवन निर्माण में काफी सहूलियतें व छूट दी गयी हैं। बैठक में लोगों ने पूछा कि अगर पूर्व में निर्माण कार्य कराया जा चुका है तो क्या फिर नये बायलॉज के हिसाब से शमन मानचित्र पास हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि पूर्व में निर्मित कराये जा चुके सभी प्रकार के भवनों का शमन मानचित्र नये बायलॉज के प्रावधानों के तहत कराया जा सकेगा। 

बिना नक्शा पास कराए बन सकेगा 100 वर्गमीटर तक भवन

वहीं, चारबाग के एक निजी होटल में बिल्डर व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक में संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह व जोनल अधिकारी वन्दना पांडेय ने नये बिल्डिंग बायलॉज को लेकर लोगों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान व्यापारियों ने आवासीय भू-उपयोग में व्यावसायिक भवन मानचित्र स्वीकृत कराने के सम्बंध में सवाल पूछे। जवाब में बताया गया कि अगर भूखण्ड 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़क पर स्थित है तो 33 प्रतिशत व्यावसायिक, 33 प्रतिशत ऑफिस स्पेस एवं 34 प्रतिशत आवासीय उपयोग में मानचित्र स्वीकृत हो जाएगा। इसमें यदि दो उपयोग का विकल्प लिया जाएगा तो 49 प्रतिशत व्यावसायिक व 51 प्रतिशत आवासीय उपयोग में मानचित्र स्वीकृत होगा। इसके अलावा 100 वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल में भवन मानचित्र नहीं पास कराना पड़ेगा, सिर्फ एक रुपये शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा।

Advertisment

एलडीए अधिकारियों ने समझाए नये बायलॉज के नियम

इसी तरह महानगर में क्लासिक चौराहे के पास व्यापार मण्डल के सहयोग से निजी होटल में आयोजित की गयी बैठक में प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी विराग करवड़िया व उनकी टीम ने लोगों को नये बायलॉज की बारीकियों से अवगत कराया। सभी जगहों पर लोगों ने न्यू बिल्डिंग बायलॉज एंड जोनिंग रेग्यूलेशन-2025 की जमकर सराहना की। बिल्डर व व्यापारियों ने कहा कि यह बदलाव आम आदमी की जरूरतों के लिहाज से बेहद जरूरी था। इससे तमाम तरह की अनावश्यक जटिलताओं पर विराम लग गया है। इससे नियोजित विकास को गति मिलेगी और अधिक से अधिक संख्या में लोग नियमानुसार नक्शा पास कराने के लिए आगे आएंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के उत्तरी हिस्से का विकास मॉडल बनेगा नैमिष नगर, तीन लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

यह भी पढ़ें- विधानसभा में उठा शिक्षक भर्ती, स्कूलों के विलय का मुद्दा : मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के आरोपों का आंकड़ों से दिया जवाब

Advertisment

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार : बोले- दंगामुक्त प्रदेश सपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

यह भी पढ़ें- सपा का सदन में बड़ा आरोप : 4 साल में 88 लाख बच्चों ने छोड़ा सरकारी स्कूल, एक शिक्षक पर 70 बच्चों का भार

LDA
Advertisment
Advertisment