Advertisment

LDA : ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखंड होंगे फ्री-होल्ड, जनहित पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे आवंटी

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के आवंटी लंबे समय से लीज डीड भूखंड़ों को फ्री-होल्ड किये जाने की मांग कर रहे थे। इस साल 27 मार्च को प्राधिकरण बोर्ड की 184वीं बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। 

author-image
Deepak Yadav
lda news

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखंड होंगे फ्री-होल्ड Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखंड़ों को लीज से फ्री-होल्ड करेगा। इसके लिए योजना के आवंटी जनहित पोर्टल के माध्यम से फ्री-होल्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इस सम्बंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गयी है। 

27 मार्च को बोर्ड बैठक में मंजूरी

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना की शुरुआत वर्ष 1980 में की गयी थी। योजना में 50 वर्गमीटर से लेकर एक हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के लगभग 1900 भूखंड हैं। इनमें अधिकांश रूप से गोदाम, एजेंसी आदि संचालित हैं। प्राधिकरण ने भूखंड लीज पर आवंटित किये थे। योजना के आवंटी लंबे समय से लीज डीड भूखंडों को फ्री-होल्ड किये जाने की मांग कर रहे थे। इस साल 27 मार्च को हुई प्राधिकरण बोर्ड की 184वीं बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 

दस्तावेज के साथ आवेदन जरूरी 

इसके अनुपालन में योजना के भूखंडों को लीज से फ्री-होल्ड किये जाने के सम्बंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गयी है। योजना के आवंटियों को जनहित पोर्टल के माध्यम से फ्री-होल्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदन पत्र, भूखंड के लीज डीड की निबंधन कार्यालय से प्राप्त सत्यापित प्रति, लीज रेंट की रसीद और शपथ पत्र प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके आधार पर प्राधिकरण की ओर से नियमानुसार फ्री-होल्ड की कार्यवाही कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow Electricity Crisis : नौतपा आज से शुरू, गुडंबा समेत इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather news : लखनऊ वाले बारिश के लिए करें इंतजार

यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ के आरव ने रचा इतिहास, महज पांच साल की उम्र में बनाया होला हूप वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment