/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/rTkxHw4g9ezQDNnF1TiR.jpg)
सोपान इन्क्लेव अपार्टमेंट RWA को हैड ओवर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इन्क्लेव अपार्टमेंट फेज-1 नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंड ओवर कर दिया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने हैंड ओवर पत्र साइन किया।
एलडीए 2018 से कर रहा था रखरखाव
एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना में सोपान इन्क्लेव फेज-1 का निर्माण वर्ष 2018 में पूरा हुआ था। लगभग 12,627 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इस अपार्टमेंट में टू ओर थ्री बीएचके के कुल 244 फ्लैट हैं। निर्माण पूरा होने से लेकर अब तक अपार्टमेंट में रखरखाव का काम प्राधिकरण कर रहा था। उपाध्यक्ष ने अनुरक्षण कार्यों का हैंड ओवर आरडब्ल्यूए के पक्ष में करने के निर्देश दिये गये थे। इसके अनुपालन में अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों के बीच चुनाव कराकर सोपान इन्क्लेव रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया।
आरडब्ल्यू को सौंपी जिम्मेदारी
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और अपर सचिव सीपी त्रिपाठी अन्य अधिकारियों व अभियंताओं के साथ सोपान इन्क्लेव फेज-1 में पहुंचे। जहां नव गठित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने हैंडओवर लेने पर सहमति दी। इस क्रम में एसोसिएशन की अध्यक्ष रोहिणी जयसवाल व सचिव स्वस्ति अग्रवाल ने पत्र पर हस्ताक्षर करके हैंड ओवर प्राप्त किया।
समस्याओं के समाधान में आएगी तेजी
उपाध्यक्ष ने बताया कि आरडब्ल्यूए द्वारा अनुरक्षण कार्यों का हैंड ओवर लेने से सोसाइटी में रहने वाले सभी आवंटियों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी वहां की समस्याओं को ज्यादा बेहतर तरीके समझते हैं। ऐसे में अनुरक्षण कार्य आवंटियों द्वारा चुनी गयी समिति द्वारा किये जाने से समस्याओं का तुरंत व प्रभावशाली तरीके से निराकरण होगा।
यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी