/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/minister-danish-azad-ansari-2025-11-26-21-56-40.jpg)
सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्मियों की छुट्टियां पांच दिसंबर तक रद्द Photograph: (X)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्मियों की पांच दिसंबर तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अंसारी ने बुधवार को माल एवेन्यू स्थित सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्तियों का पूरा ब्योरा दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद मंत्री ने समीक्षा के दौरान पोर्टल पर संपत्तियों के पंजीकरण को लेकर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि रिकार्ड रूम की सभी फाइलों को जल्द से जल्द डिजिटल की जाए। साथ ही उन्होंने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी सभी फाइलों और दस्तावेजों के सही रख-रखाव पर भी जोर दिया।
मंत्री ने मुतवल्लियों से की मुलाकात
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रदेशभर से आए वक्फ मुतवल्लियों से मुलाकात कर उन्हें वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, प्रबंधन, पारदर्शिता और डिजिटलीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, निगरानी और बेहतर प्रशासन के लिए केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इसके जरिए न केवल संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर भी रोक लगेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज, खासकर पिछड़े पसमांदा समुदाय और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किया जाएगा।
प्रदेश में लगभग सवा लाख वक्फ संपत्तियां
निरीक्षण के बाद दानिश अंसारी ने बोर्ड के सीईओ मासूम अली सरवर के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग सवा लाख वक्फ संपत्तियां हैं। प्रदेश में इनका तेजी से पंजीकरण करना बेहद जरूरी है।
waqf | Danish Ansari
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)