/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/leopard-attack-in-lakhimpur-kheri-2025-06-24-19-53-34.jpeg)
लखीमपुर खीरी में युवक तेंदुए से भिड़ गया
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा वन क्षेत्र के जुगनूपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने ईंट भट्ठे पर काम कर रहे एक युवक पर अचानक हमला बोल दिया। 35 वर्षीय मिहीलाल पर जानलेवा हमला होते देख ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के ईंट-पत्थर बरसाने पर तेंदुआ पास के केले के खेत की ओर भाग गया।
वन विभाग की टीम पर भी तेंदुए ने बोला हमला
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही टीम जाल लेकर खेत की ओर बढ़ी, तेंदुए ने दोबारा हमला कर दिया, जिससे रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, वन दरोगा राजेश दीक्षित, एक सिपाही और एक ग्रामीण इकबाल खां घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए धौरहरा सीएचसी भेजा गया, जहां से मिहीलाल, इकबाल और वन दरोगा को गंभीर स्थिति में लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रेंजर चतुर्वेदी और पुलिसकर्मी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में पुलिस और वन विभाग की टीमें तैनात कर दी गईं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया था। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया। वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल हुए हैं और वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया है।