Advertisment

लखनऊ में प्रेम-विश्वास का खौफनाक अंत, बीएससी छात्रा प्रियांशी की चीखों में थम गई जिंदगी

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में 19 वर्षीय बीएससी छात्रा प्रियांशी की उसके प्रेमी आलोक रावत ने घर में घुसकर कटर से गला रेतकर हत्या कर दी। दो साल से रिश्ते में चल रहे मनमुटाव और शादी से इंकार को हत्या की वजह बताया गया है।

author-image
Shishir Patel
24 nov

छात्रा की हत्या के बाद रोती मां, प्रियांशी का फाइल फोटो, आरोपी आलोक रावत को फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज के शांत माने जाने वाले धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार दोपहर ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को शोक और स्तब्धता में डुबो दिया। 19 वर्षीय बीएससी छात्रा प्रियांशी की हत्या ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को उजाड़ दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टूटे रिश्तों की नफ़रत किस हद तक इंसान को हैवान बना सकती है।

प्रियांशी बना रही थी चाय तभी वहां पहुंचा आलोक रावत 

रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे का समय था। घर पर सिर्फ दो बहनें थीं प्रियांशी और उसकी छोटी बहन महक। मां पूनम रोज की तरह निजी अस्पताल की ड्यूटी पर गई हुई थीं। प्रियांशी, जो हमेशा सपनों और हंसी से भरी रहती थी, पहली मंजिल के छोटे-से किचन में चाय बना रही थी। तभी अचानक घर में कदमों की आवाज गूंजी वह था आलोक रावत, वही युवक जिससे कभी प्रियांशी जीवनसाथी बनाने की सोचती थी, और वही व्यक्ति जिससे आज वह दूरी चाहती थी।

Mohanlalganj Murder
मोहनलालगंज में छात्रा की हत्या ।

बहन सोची आया होगा मनाने

महक ने जब आलोक को देखा तो उसे लगा कि शायद वह फिर किसी बात पर बहन को मनाने आया होगा। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले कुछ ही मिनटों में उनका घर एक खौफनाक खामोशी से भर जाएगा। आलोक सीधे ऊपर पहुंचा। किचन में प्रियांशी को देखकर उसके भीतर वर्षों का गुस्सा, नशे और ज़िद की आग उमड़ पड़ी। दोनों में बहस हुई एक ओर प्रियांशी का आत्मसम्मान और बच निकलने की चाह, दूसरी ओर आलोक का पागनपल सवार था। 

घायल होने के आखिरी सांस तक जान बचाने के लिए करती रही संर्घष 

अचानक उसने बैग से थर्माकोल काटने वाला तेज कटर निकाला और हथियार की तरह ताबड़तोड़ उसके गले पर वार करने लगा। प्रियांशी की चीखें पूरे घर में गूंज उठीं। गले से बहता खून उसकी हथेलियों पर इकट्ठा होता गया। वह सीढ़ियों की ओर लड़खड़ाकर भागी आखिरी उम्मीद, आखिरी सांस, आखिरी संघर्ष।बरामदे तक पहुंचते-पहुंचते उसका शरीर ढीला पड़ने लगा और कुछ ही सेकंड में वह जमीन पर गिर पड़ी। खून से लथपथ उस युवा शरीर को देखकर महक की चीखें आसमान चीरती रहीं, लेकिन प्रियांशी की आंखें सदा के लिए बंद हो चुकी थीं।

Advertisment

24 nov 2
हत्या के बाद पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों को समझाते हुए।

खून से नहाई बेटी को देखकर मां के उड़ गए होश 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद आलोक अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। जब पूनम अस्पताल से घर लौटीं और सामने बेटी की निर्जीव देह देखीउनकी दुनिया मानो उसी क्षण ढह गई। वह खून से सनी प्रियांशी को अपनी गोद में लेकर फूट-फूटकर रोने लगीं। कुछ घंटे पहले तक जिस बेटी के सपनों में वह अधिकारी बनने की चमक देखती थीं, वही बेटी अब खून में नहाई पड़ी थी।

एक तिलक समारोह में दोनों की हुई थी मुलाकात 

पूनम ने बताया कि दो साल पहले रिश्तेदार के एक तिलक समारोह में प्रियांशी और आलोक की मुलाकात हुई थी। पहले दोस्ती, फिर प्रेम लेकिन प्रेम का यह रिश्ता जल्द ही जहर में बदल गया। आलोक शराब का आदी था, कई बार मारपीट भी की। जब प्रियांशी ने शादी से इनकार किया, तब से ही वह बदला लेने की ठान बैठा था।गांव में हर कोई स्तब्ध है। पहली मंजिल के किचन से लेकर नीचे बरामदे तक फैला खून इस बेरहमी की गवाही दे रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आलोक के घर आने-जाने पर कई बार ऐतराज जताया गया था, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह ऐसी दरिंदगी पर उतर आएगा।

24 nov 1
मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव में छात्रा की हत्या के बाद विलाप करती मां व अन्य
Advertisment

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ 

एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके से खून से सना कटर भी मिला, जिसे फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।प्रियांशी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी चीखें, उसकी असहाय आखिरी दौड़ और उसकी मां का रोता हुआ चेहरा इस गांव से शायद कभी नहीं मिट पाएगा। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक सपने, एक परिवार और एक जिंदगी की निर्मम समाप्ति है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल

यह भी पढ़े : पुलिस झंडा दिवस 2025: डीजीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लगाया पुलिस झंडा, मुख्यालय में हुआ भव्य समारोह

Advertisment

यह भी पढ़े : सीएम आवास के पास पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर आत्मदाह करने पहुंचा किसान का परिवार, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई 11 जानें

news Lucknow
Advertisment
Advertisment