/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/brajlal-statement-2025-10-23-23-11-41.jpg)
पूर्व डीजीपी ब्रजलाल और इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर की वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और भाजपा के राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या और उनके आपराधिक गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इन्हें देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई कर इन्हें वापस भेजने की मांग की है।
फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखकर सीएम से की अपील
पूर्व डीजीपी ब्रजलाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने लिखा कि सुबह की सैर के दौरान गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में सफाई कर रहे कुछ लोगों से बातचीत में पता चला कि वे खुद को असम निवासी बताते हैं, लेकिन उनकी भाषा और पहचान से स्पष्ट है कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं।
स्थानीय पुलिस प्रशासन की मंशा पर भी खड़ा किया सवाल
ब्रजलाल ने नगर निगम लखनऊ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन अवैध नागरिकों को नगर निगम ने सफाईकर्मी के रूप में तैनात किया हुआ है। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर विस्तार, नालों के किनारे और गोमती नदी की तलहटी में इन बांग्लादेशियों की झुग्गियां बनी हुई हैं। उनके अनुसार, नगर निगम और पुलिस दोनों को इनकी मौजूदगी की चिंता नहीं है।
कांग्रेस सरकारों में इन्हें वोट-बैंक के तौर पर बसाया गया था
भाजपा सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि असम में जिन क्षेत्रों बोंगाईगांव, नलबाड़ी, बरपेटा और नौगांव का ये लोग नाम बताते हैं, वहां कांग्रेस सरकारों के दौरान इन्हें वोट बैंक के रूप में बसाया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि 1983 में हुए नेल्ली दंगे की जड़ भी इन्हीं बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से पड़ी थी, जिसमें तीन से चार हजार लोगों की मौत हुई थी।
लखनऊ: पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल , जिसमें मॉर्निंग वॉक के दौरान नगर निगम कर्मचारियों को पकड़ा और नगर निगम कर्मचारियों पर बांग्लादेशी होने का आरोप भी लगाया। साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम योगी से मांग की है। pic.twitter.com/7c9Ddi2nki
— shishir patel (@shishir16958231) October 23, 2025
ये बांग्लादेशी देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरा
ब्रजलाल ने लिखा कि लखनऊ में रह रहे ये बांग्लादेशी अपराधिक गिरोहों और आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने हरकत-उल-जिहाद- अल-इस्लामी (HuJI) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश जैसे आतंकी संगठनों की भारत में गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि “अगर इन अवैध घुसपैठियों को नहीं रोका गया तो ये लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में आतंकी नेटवर्क का आधार बन सकते हैं।”
मुख्यमंत्री से सख्त कदम उठाने की मांग
ब्रजलाल ने लिखा कि लखनऊ के कई चौराहों पर बांग्लादेशी महिलाएं और बच्चे गुब्बारे, खिलौने बेचते या भीख मांगते दिखते हैं। उन्होंने कहा कि “यह केवल योगी आदित्यनाथ ही हैं जो इस मुद्दे पर कठोर निर्णय लेकर प्रदेश से अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us